प्रयागराज में ट्रांसपोर्टर के नाबालिग बेटे की हत्या का खुलासा प्रयागराज:जनपद के शंकरगढ़ में ट्रांसपोर्टर के नाबालिग बेटे का अपहरण कर हत्या कर दी गई. रविवार को घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, आरोपियों की निशानदेही पर किशोर का शव जंगल से बरामद कर लिया गया.
जानकारी के मुताबिक, शंकरगढ़ कस्बा निवासी ट्रांसपोर्टर पुष्पराज का बेटा शुभ (15) शनिवार शाम को बाहर गया था. जब देर रात शुभ घर नहीं लौटा तो परेशान पुष्पराज ने बेटे को फोन लगाया. लेकिन, बेटे का फोन नहीं लगा. इस पर पुष्पराज ने शंकरगढ़ थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. शंकरगढ़ पुलिस के अलावा SOG भी अपह्रत शुभ की तलाश में रात भर जुटे रहे.
पुलिस कमिश्रर रमित शर्मा ने बताया कि देर रात पिता पुष्पराज के पास अज्ञात नंबर से दो बार कॉल आई थी. लेकिन, पुष्पराज फोन रिसीव नहीं कर पाए. जब उन्होंने कॉल की तो अपहरणकर्ताओं ने 15 लाख की फिरौती की मांग की. इस पर पुलिस ने अज्ञात नंबर को ट्रेस कर लोकेशन का पता लगाया. इसी दौरान पुलिस को ट्रांसपोर्टर के ट्रक ड्राइवर गणेश पर शक हुआ. पुलिस ने ड्राइवर गणेश से जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया.
ड्राइवर गणेश ने बताया कि उसने ही पूरी घटना की साजिश रची थी. शनिवार शाम को वह शुभ को बरगढ़ के जंगल में खरगोश दिखाने के बहाने से ले गया. जहां पर उसने अपने भाई सुखदेव और साथी संजय के साथ मिलकर शुभ की ईंट और पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. इसके बाद शुभ के पिता पुष्पराज को फिरौती मांगने के लिए फोन किया. लेकिन, कॉल रिसीव नहीं हुई. वहीं, पुष्पराज के कॉल बैक करने पर 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी. इसके बाद पुलिस बरगढ़ के जंगल में दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए पहुंची. खुद को पुलिस से घिरता देख सुखदेव, संजय और एक अन्य ने भागने की कोशिश करते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग की.
पुलिस ने भी क्रॉस फायरिंग की और दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी. वहीं, एक अन्य को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. इस मुठभेड़ में पुलिस का एक सिपाही सागर भी घायल हो गया. पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों और सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया. बाकी दो बदमाशों से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है कि इस घटना को किस लिए अंजाम दिया. फिलहाल, पुलिस ने किशोर के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गौरतलब है कि गणेश और सुखदेव दोनों भाई हैं और चित्रकूट के रहने वाले हैं. वहीं, इनका साथी संजय रीवा का निवासी है.
यह भी पढ़ें: चाकू की नोक पर व्यापारी की पत्नी को बंधक बनाकर लूटे 40 लाख, वॉशिंग मशीन सही करने के बाहने घर में घुसे
यह भी पढ़ें: Father Rape Daughter : पिता नाबालिग बेटी को डरा-धमका कर करता था रेप, मां ने अश्लील वीडियो बनाकर की शिकायत