प्रयागराजः शहर में इन दिनों स्कूल छात्रों की मौत के लिए जिम्मेदार बनते जा रहे हैं. ताजा मामला शहर के सिविल लाइंस स्थित एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज का है. मां के साथ स्कूल गए छात्र को जब पता चला कि फीस न दे पाने की वजह से उसका बोर्ड परीक्षा के लिए बारहवीं का रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका है. इसे लेकर छात्र की मां की स्कूल प्रशासन और शिक्षकों से कहासुनी भी हुई. इसी बीच मां को स्कूल में हो छोड़कर 12वीं में पढ़ने वाले छात्र ने घर मे जाकर जान दे दी. सूचना पर प्रिंसिपल छात्र के घर पहुंचे तो भीड़ ने मारपीट शुरू कर दी. पुलिस प्रिंसिपल को लोगों की भीड़ से बचाकर थाने ले गयी. वहीं, प्रिंसिपल को थाने ले जाने की जानकारी मिली तो स्कूल के शिक्षक और कर्मचारियों की भीड़ थाने पर जुट गई.
स्कूल में मां से हुई थी कहासुनी:पिता त्रिलोकी गुप्ता की तरफ से दी गई तहरीर के मुताबिक प्रयागराज के सिविल लाइंस स्थित एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में यथार्थ गुप्ता 12वीं कक्षा का छात्र था. यथार्थ शुक्रवार को दिन में अपनी मां सरिता के साथ स्कूल गया था. यहां पर उसको बताया गया कि फीस न जमा करने की वजह से उसका यूपी बोर्ड की बारहवीं की होने वाली परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है. इसके बाद स्कूल स्टाफ और शिक्षकों के साथ छात्र और उसकी मां की कहासुनी शुरू हो गयी.
स्कूल से दुखी होकर पहुंचा था घर:यथार्थ स्कूल से दुखी होकर सीधे अपने घर पहुंचा, वहां पर उसने घर में मौजूद छोटे भाई को समोसा लाने के लिए बाज़ार भेज दिया.जब तक यथार्थ को छोटा भाई सिद्धार्थ बाजार से समोसा लेकर घर पहुचा तब तक यथार्थ कमरे में जान दे चुका था. यह देखकर सिद्धार्थ ने शोर मचाया तो आसपास के लोग अंदर आए.
जब मां स्कूल से घर लौटी तो उसका बेटा दुनिया से जा चुका था. पिता त्रिलोकी गुप्ता ने इस संबंध में खुल्दाबाद थाने में एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल,शिक्षक और अन्य स्टाफ के खिलाफ बेटे को आत्म हत्या के लिए उकसाने और बेटे व उसकी मां के साथ बदसलूकी करने का मुकदमा लिखाया.