प्रयागराज: प्रयागराज की अतरसुइया पुलिस ने पिता की हत्या करके फरार हुए कलयुगी बेटे को वारदात के बाद 9 घंटे में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हत्यारे बेटे के कब्जे से उस लकड़ी के उस पटरे को भी बरामद कर लिया, जिससे पीटकर उसने अपने पिता को मौत के घाट उतारा था.
धर्म और आस्था की नगरी प्रयागराज में गुरुवार की रात एक कलयुगी बेटे ने मामूली कहासुनी के बाद अपने पिता को लकड़ी के पटरे से पीट-पीटकर मौत के घाट (Son arrested for killing father in Prayagraj) उतार दिया था. वारदात के समय जब परिवार वाले और आसपास के लोग मौके पर जुटे, तो कातिल बेटा वहां से फरार हो गया था. इसके बाद मरणासन्न बुजुर्ग को लेकर उनका दूसरा बेटा स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल ले गया. वहां डॉक्टरों ने शुरुआती इलाज के बाद बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया था.
बिजली विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी की हत्या: प्रयागराज के अतरसुइया थाना क्षेत्र के मीरापुर इलाके में हंसराज सिंह अपने परिवार के साथ रहते थे. 65 वर्षीय हंसराज अपने दो बेटों, बहू और पत्नी के साथ रहते थे. उनका बड़ा बेटा नशे का आदी था. वो घर के नीचे बने कमरे में रहता था. शुक्रवार को बुजुर्ग पिता उसी के कमरे में लेटकर बेटे का इंतजार कर रहे थे. देर रात बेटे के घर आने पर पिता से कहासुनी शुरू हो गई. उसी दौरान कलयुगी बेटे धीरेंद्र सिंह ने कमरे में रखे हुए लकड़ी के पटरे से पिता के ऊपर हमला शुरू कर दिया. ताबड़तोड़ कई वार करके धीरेंद्र ने पिता हंसराज को मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद वो मौके से फरार हो गया था.