उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फरार चल रहे शुआट्स के कुलपति गिरफ्तार, धर्मांतरण जैसे कई मामले हैं दर्ज - शुआट्स कुलपति

शुआट्स कुलपति आरबी लाल (Vice Chancellor RB Lal) को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. नैनी पुलिस व एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते कुलपति को गिरफ्तार किया. कुलपति पर धर्मांतरण जैसे मामलों में एफआईआर दर्ज है. पुलिस को काफी दिनों से इनकी तलाश थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 31, 2023, 7:45 PM IST

प्रयागराज: शुआट्स के कुलपति आरबी लाल को पुलिस और एसटीफ की टीम ने रविवार को गिरफ्तार किया. नैनी पुलिस व एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरबी लाल को गिरफ्तार किया. आरबी लाल पर धर्मांतरण और वित अनियमित जैसे कई मामले दर्ज हैं. काफी दिनों से पुलिस को इनकी तलास थी. सूत्रों की मानें तो 31 दिसंबर को नैनी थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया. 31 दिसंबर को आरबी लाल ने अपने अज्ञात साथियों के साथ एक युवक पर जानलेवा हमला किया था. इस मामले को लेकर भी गिरफ्तारी की बात सामने आई है. इसकी पुष्टि एसीपी करछना संजय सिंह ने की है.

कुलपति और उसके भाई विनोद बी लाल के खिलाफ धर्मांतरण, रेप जैसे कई मुकदमे दर्ज हैं. इनके भाई को पुलिस ने कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया था. उसके ऊपर नैनी में हत्या करने के प्रयास का मुकदमा दर्ज है. कुलपति के ऊपर एससी एसटी एक्ट भी लगा है. मिर्जापुर की रहने वाली एक महिला ने कुलपति के ऊपर धर्मांतरण, पाक्सो एक्ट जैसी कई संगीत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. महिला का आरोप था कि पहले उसका धर्मांतरण कराया और उसके बाद उसके ऊपर और लोगों को धर्मांतरण करने का दबाव बनाया. ऐसा नहीं करने पर कुलपति ने उसे नौकरी से निकाल दिया था. इसके बाद महिला ने नैनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. फिलहाल, पुलिस कुलपति को रिमांड पर लेगी.

यह भी पढ़ें:धर्मांतरण मामले में लाल बंधुओ की याचिका पर फैसला सुरक्षित, कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति पर जबरन धर्मांतरण कराने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details