उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Prayagraj News: जिला पंचायत सदस्य निकला कार लुटेरा, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल - प्रयागराज क्राइम न्यूज

प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) ने प्रतापगढ़ के जिला पंचायत सदस्य आशीष यादव (District Panchayat member Ashish Yadav ) को कार लूटने के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी अपने दोस्तों के साथ कार लूटने की वारदात को अंजाम दिया था.

.
.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 11, 2023, 7:30 AM IST

डीसीपी गंगा नगर अभिषेक भारती ने बताया.

प्रयागराज: पुलिस ने वाहन लूटने के आरोप में प्रतापगढ़ के जिला पंचायत सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है. ड्राइवर को धमकाकर कार लूटने वाले खादीधारी नेता ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर कार बुक की. इसके बाद प्रयागराज के बहरिया थाना क्षेत्र के सुनसान इलाके में गाड़ी रोकर ड्राइवर को तमंचा दिखाकर उतार दिया. इसके बाद तीनों गाड़ी लेकर फरार हो गए. पुलिस ने मंगलवार को सीसीटीवी फुटेज की मदद से गाड़ी बरामद कर जिला पंचायत को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही उनके दोनों साथियों की तलाश में जुटी है.

बड़ा नेता बनने के लिए बना लुटेरा
प्रतापगढ़ जनपद के शिवगढ़ क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य आशीष यादव हैं. आशीष यादव जिला पंचायत सदस्य के साथ ही वकालत की पढ़ाई भी कर रहे हैं. लेकिन उन्हें बड़ा नेता और काला कोट पहनने का बड़ा शौक था. जिस कारण वह एलएलबी की पढ़ाई भी कर रहे हैं. एलएलबी की पढ़ाई के बाद भी वह बुरे लोगों के साथ रहकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. इसी तरह उन्होंने 26 सितंबर को एक कार लूटने की योजना बनाई. जहां आशीष यादव ने प्रतापगढ़ निवासी जय सिंह यादव को कॉल कर उनकी कार प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल ले जाने के लिए बुक किया. इस कार पर चालक के अलावा आशीष यादव अपने 2 दोस्तों के साथ सवार हुए. चालक कार लेकर बहरिया थाना क्षेत्र के सुनसान इलाके में पहुंचा था. इसी दौरान आशीष यादव ने चालक जय सिंह यादव से कार रोकने को कहा. कार रुकते ही जिला पंचायत सदस्य ने अपने साथियों के साथ तमंचे के बल पर चालक को गाड़ी से उतार दिया. इसके बाद तीनों गाड़ी लेकर फरार हो गए.


सीसीटीवी की मदद से खुलासा
डीसीपी गंगा नगर अभिषेक भारती ने बताया कि पीड़ित जय सिंह यादव की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी. साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही थी. इस दौरान पुलिस सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से गाड़ी लूटने वाले जिला पंचायत सदस्य आशीष यादव के पास पहुंच गई. पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना के बारे में जानकारी जुटाई. पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में आरोपी जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि वह गाड़ी लूटकर बेचने की तैयारी कर रहा था.

कार से साथ जिला पंचायत सदस्य गिरफ्तार
डीसीपी गंगा नगर ने बताया कि आरोपी जिला पंचायत सदस्य गाड़ी बेचने वाले ग्राहक की तलाश में जुटा था. इस दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के दोनों साथी भी अपराधी किस्म के हैं. वह भी दोनों आरोपी कार बेचने की तलाश में ग्राहकों की तलाश में हैं. उन्होंने बताया कि जिला पंचायत सदस्य पर पहले से ही प्रयागराज और प्रतापगढ़ में कई आपराधिक केस दर्ज हैं. बहरहाल पुलिस को आरोपियों ने बताया कि उन्हें पढ़ाई के लिए पैसों की आवश्यकता थी. इसलिए कार को लूटकर बेचने की योजना बनाई थी. पुलिस जिला पंचायत सदस्य पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.

यह भी पढे़ं- मुख्तार एंबुलेंस मामलाः कोर्ट में सभासद ने दी गवाही, वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से आरोपियों की हुई पेशी


यह भी पढे़ं- Agra Crime News: शौक पूरे करने के लिए मल्टीनेशनल कंपनी का एचआर बन लुटेरा, लूट के माल के साथ गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details