प्रयागराजःजिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. शुक्रवार को शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान 5 शातिर अपराधी गिरफ्तार किए गए. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से 2 बदमाश घायल हो गए. वहीं, 3 बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. घायल बदमाशों को इलाज के लिए सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में भर्ती कराया गया है. पुलिस टीम ने मौके से तमंचा, कारतूस और हथियार बरामद किए.
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर संतोष मीना ने मुठभेड़ की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र थरवई में कुछ दिनों पहले लूट और हत्या की वारदात हुई थी. संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. शुक्रवार को थानाध्यक्ष शंकरगढ़ अपनी पुलिस टीम के साथ एनटीपीसी नहर पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कपारी गांव में प्रयागराज बांदा हाइवे के किनारे कुछ बदमाश मौजूद हैं.