प्रयागराजःसंगम नगरी में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का सनसनी खेज मामला सामने आया है. शहर से दूर हंडिया थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की को बाइक सवार युवक अगवा कर ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया गया. घर पहुंचकर पीड़िता ने घरवालों को आपबीती सुनाई. पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
गांव के ही लड़कों ने नाबालिग के साथ किया गैंगरेप, बेहोश होने पर झाड़ियों में छोड़कर भागे - प्रयागराज में अपहरण कर छात्र से गैंगरेप
प्रयागराज में एक नाबालिग लड़की के साथ गांव के युवकों ने गैंगरेप किया. नाबालिग के बेहोश होने पर झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गए.
![गांव के ही लड़कों ने नाबालिग के साथ किया गैंगरेप, बेहोश होने पर झाड़ियों में छोड़कर भागे crime news prayagraj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18742975-thumbnail-16x9-gangraped.jpg)
गंगापार इलाके के हंडिया थाना क्षेत्र में रविवार की रात एक बारात आई हुई थी. बारात में शामिल होने के बाद 11वीं की छात्रा घर की तरफ जा रही थी. इसी समय बीच रास्ते से उसको गांव के ही कुछ युवकों ने अगवा कर लिया. बाइक से थोड़ी दूर ले जाने के बाद गांव के 3 लड़कों ने 11वीं में पढ़ने वाली नाबालिग के साथ गैंगरेप किया. इ दौरान जब नाबालिग लड़की तीनों लड़कों की हैवानियत की वजह से बेसुध हो गई. इसके बाद छात्रा को झाड़ियों में ही छोड़कर आरोपी भाग निकले. 17 वर्षीय किशोरी को जब होश आया तो वह अपने घर पहुंची और आपबीती परिवार वालों को बताया. इसके बाद पीड़िता को लेकर घरवाले हंडिया थाने गए, जहां पर उसके साथ हुई घटना के बारे में बताया.
हंडिया थाने की पुलिस ने पीड़िता के घरवालों की तहरीर पर तीन युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर आकाश यादव, राज यादव और अवधेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है. डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती ने बताया कि नामजद एक अभियुक्त को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. जबकि अन्य दो नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.
इसे भी पढ़ें-किशोरी का अपहरण और रेप करने वाले दोषी को 12 साल कारावास