प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज के सिविल लाइंस में 13 सितंबर को पीएनबी बैंक के सामने दिनदहाड़े अस्पताल के कर्मचारी से लाखों रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. रविवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस की बदमाशों से झूंसी इलाके में मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से पुलिस ने 2 बदमाश घायल होकर गिर पड़े. इसके साथ ही पुलिस ने 4 बदमाशों को तमंचों के साथ गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
प्रयागराज के मशहूर जीवन ज्योति अस्पताल के 2 कर्मचारी 13 सितंबर को 7 लाख 65 हजार रुपये बैग में लेकर मैक्स शोरूम के पास पीएनबी बैंक में जमा करने पहुंचे थे. एक कर्मचारी बैंक के बाहर बैग लेकर खड़ा था. जबकि दूसरा कर्मचारी अस्पताल से संबंधित एक कागज पीएनबी बैंक में जमा करने गया था. इसी दौरान बाइक सवार 2 बदमाश वहां पहुंच गए. जहां बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने अस्पताल के कर्मचारी के हाथ से पैसों से भरा बैग छीन लिया. इसके बाद दोनों बदमाश वहां से फरार हो गए. दिनदहाड़े बैंक के सामने से लूट की वारदात के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस के साथ एसओजी और क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुंच गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की तलाश में जुटी थी. सीसीटीवी फुटेज में दोनों बदमाश हेलमेट लगाए हुए थे. जिससे दोनों की पहचान नहीं हो पा रही थी. ताबड़तोड़ पुलिस चेकिंग के बाद भी बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा था.