उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

माफिया अतीक और अशरफ हत्याकांड की जांच कर रही न्यायिक जांच आयोग की टीम वापस लौटी - न्यायिक जांच आयोग

अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या (Prayagraj Atiq Ashraf murder case) की जांच के लिए न्यायक जांच आयोग का गठन किया गया है. टीम में पांच सदस्य शामिल हैं.

न्यायिक जांच आयोग
न्यायिक जांच आयोग

By

Published : Jul 3, 2023, 10:22 PM IST

प्रयागराज :माफिया अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की हत्या की जांच कर रही न्यायिक जांच आयोग की टीम दो दिनों की जांच के बाद सोमवार को वापस लौट गई. न्यायिक जांच आयोग को अभी इस केस में और भी लोगों के बयान लेने हैं. इसके कारण आयोग ने रिपोर्ट देने के लिए अतिरिक्त समय भी ले लिया है. आयोग को यह रिपोर्ट सितंबर महीने में जमा करनी है.

बाहुबली माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या की जांच के लिए गठित पांच सदस्यों वाली न्यायिक जांच आयोग की टीम शनिवार को प्रयागराज पहुंची थी. सर्किट हाउस में एसआईटी के अफसरों से जांच से जुड़ी कई अहम जानकारियों पर चर्चा की. शनिवार की दोपहर में न्यायिक जांच आयोग की टीम दोपहर बाद सर्किट हाउस पहुंची थी. यहां टीम के सदस्यों ने अतीक अशरफ दोहरे हत्याकांड की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी के सदस्यों से भी केस से जुड़ी कुछ जानकरियां हासिल की. बताया जा रहा है कि पांच सदस्यों वाली जांच टीम की जांच अंतिम दौर में पहुंच चुकी है, लेकिन टीम को अभी कई और लोगों से बयान लेने हैं. इसके कारण जांच टीम ने रिपोर्ट सबमिट करने के लिए अतिरिक्त समय ले लिया है. अब सितंबर महीने में पूरी जांच रिपोर्ट जमा करनी है.

अस्पताल के आसपास रहने वालों के भी होंगे बयान :पांच सदस्यों वाली न्यायिक जांच आयोग की टीम मोती लाल नेहरू कॉल्विन अस्पताल के आसपास रहने वाले लोगों के भी बयान दर्ज करेगी. टीम इस अस्पताल के सामने और अगल-बगल रहने वाले लोगों से भी पूछताछ करेगी. खासतौर से उन लोगों के आयोग बयान दर्ज करना चाहती है जो घटना के समय अस्पताल के आसपास मौजूद थे. इसी के साथ आयोग ऐसे भी लोगों के बयान दर्ज करने का प्रयास कर रही है जो घटना के समय मौके पर मौजूद रहे हों, और अभी तक वो बयान देने नहीं आए हैं.यही वजह है कि न्यायिक जांच आयोग के सदस्य हर ऐसे व्यक्ति से जानकारी हासिल करना चाहते हैं जिनके पास घटना से जुड़ी छोटी से छोटी जानकारी हो.

दो दिन बाद लौटी न्यायिक जांच आयोग :अतीक अशरफ की हत्या की जांच कर रही न्यायिक जांच आयोग की टीम के पांच में से चार सदस्य शनिवार को सर्किट हाउस पहुंचे थे. जहां पर दो दिनों तक बयान और अन्य जानकारियां हासिल करने के बाद न्यायिक जांच आयोग की टीम लौट गई. चर्चा है कि आयोग को सितंबर के तीसरे सप्ताह तक रिपोर्ट दाखिल करनी है.

यह भी पढ़ें :माफिया अतीक अहमद और उसके गैंग मेम्बर्स के जमानतदारों पर गिरेगी गाज, पुलिस बना रही उनकी कुंडली

ABOUT THE AUTHOR

...view details