प्रयागराज :जिले में शुक्रवार को किराए के विवाद में बस कंडक्टर पर चापड़ से हमले के आरोपी इंजीनियरिंग छात्र लॉरेब हाशमी की 14 दिन ज्यूडिशियल रिमांड मंजूर हो गई है. एसीजेएम कोर्ट ने पुलिस की रिपोर्ट पर आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिए हैं. मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लग गई थी. वह अस्पताल में भर्ती है. स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद ही उसे जेल भेजा जा सकेगा.
किराए के विवाद में किया था हमला :शुक्रवार को प्रयागराज के औद्योगिक थाना क्षेत्र में चलती सिटी बस में सोरांव के हाजीगंज निवासी बीटेक छात्र लॉरेब हाशमी की कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा से किराए को लेकर विवाद हो गया था. लॉरेब हाशमी ने बस कंडक्टर के गर्दन और शरीर पर चापड़ से वार कर दिया था. घायल कंडक्टर को अस्पताल भेजा गया था. घटना के बाद आरोपी ने एक वीडियो जारी कर घटना की जिम्मेदारी ली थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस उसे लेकर चापड़ बरामद करने पहुंची थी, इस दौरान छिपाकर रखे गए तमंचे से उसने पुलिस पर फायर कर दिया था. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में होली लग गई थी.