प्रयागराज: बाहुबली माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और उसके छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पत्नी जैनब समेत उमेश पाल हत्याकांड के दूसरे आरोपियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई होने वाली है. प्रयागराज पुलिस आरोपियों की कुर्की के लिए 83 के तहत कोर्ट में आवेदन करने वाली है. जिसके बाद कोर्ट से 83 की कार्रवाई कुर्की का आदेश मिलते ही पुलिस कार्रवाई करेगी. इससे पहले मुनादी करके उन्हें भगोड़ा घोषित किया जा चुका है.
बता दें कि धूमनगंज थाना क्षेत्र में 24 फरवरी को उमेश पाल के साथ 2 पुलिस वालों की हत्या कर दी गयी थी. जिस केस में अतीक अहमद और उसके परिवार के लोगों के साथ ही गैंग के गुर्गों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले के आरोपियों में शामिल अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या हो चुकी है. जबकि, वारदात में शामिल रहे चार आरोपियों की पुलिस मुठभेड़ में हत्या हो चुकी है. वारदात के आरोपियों में शामिल अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन उसके भाई अशरफ की पत्नी जैनब और अतीक की बहन आयशा नूरी भगोड़ा घोषित की जा चुकी हैं. साथ ही वारदात में शामिल रहे बमबाज गुड्डू मुस्लिम, शूटर साबिर और अरमान को भी पुलिस भगोड़ा घोषित कर चुकी है.