उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Umesh Pal Murder Case: अतीक गैंग की महिलाओं और गुर्गों की संपत्ति होगी कुर्क, कोर्ट के आदेश का इंतजार - अतीक गैंग की महिलाओं

प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) में शामिल आरोपियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस सभी भगोड़े आरोपियों की संपत्ति जब्त करने के लिए कोर्ट में आवेदन करने वाली है.

Etv Bharat
अतीक गैंग की महिलाओं और गुर्गों की संपत्ति होगी कुर्क

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 18, 2023, 6:59 PM IST

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भगोड़ा घोषित

प्रयागराज: बाहुबली माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और उसके छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पत्नी जैनब समेत उमेश पाल हत्याकांड के दूसरे आरोपियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई होने वाली है. प्रयागराज पुलिस आरोपियों की कुर्की के लिए 83 के तहत कोर्ट में आवेदन करने वाली है. जिसके बाद कोर्ट से 83 की कार्रवाई कुर्की का आदेश मिलते ही पुलिस कार्रवाई करेगी. इससे पहले मुनादी करके उन्हें भगोड़ा घोषित किया जा चुका है.

बता दें कि धूमनगंज थाना क्षेत्र में 24 फरवरी को उमेश पाल के साथ 2 पुलिस वालों की हत्या कर दी गयी थी. जिस केस में अतीक अहमद और उसके परिवार के लोगों के साथ ही गैंग के गुर्गों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले के आरोपियों में शामिल अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या हो चुकी है. जबकि, वारदात में शामिल रहे चार आरोपियों की पुलिस मुठभेड़ में हत्या हो चुकी है. वारदात के आरोपियों में शामिल अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन उसके भाई अशरफ की पत्नी जैनब और अतीक की बहन आयशा नूरी भगोड़ा घोषित की जा चुकी हैं. साथ ही वारदात में शामिल रहे बमबाज गुड्डू मुस्लिम, शूटर साबिर और अरमान को भी पुलिस भगोड़ा घोषित कर चुकी है.

बमबाज गुड्डू मुस्लिम पर कुर्की की कार्रवाई

इसे भी पढ़े-उमेश पाल हत्याकांड, 29 आरोपियों के नाम आए सामने, किसी ने शूटरों को दी पनाह तो किसी ने की आर्थिक मदद

पुलिस की तरफ से इन आरोपियों के खिलाफ 82 की कार्रवाई करते हुए उनके घरों के बाहर नोटिस चस्पा करके भगोड़ा किया जा चुका है. इसके अलावा पुलिस की तरफ से कोर्ट में 174 ए का केस दर्ज किया गया है.जिसके जरिये कोर्ट के आदेश के बावजूद एक महीने में कोर्ट में पेश न होने के बाद अब उनके खिलाफ कोर्ट के अवमानना की कार्रवाई भी होगी. पुलिस को अब कोर्ट से कुर्की करने का आदेश मिलने के बाद पुलिस इन आरोपियों के खिलाफ कुर्की की कार्यवाई करेगी.

यह भी पढ़े-Crime News : लखनऊ में बीजेपी नेता ने पति को दी गालियां तो पत्नी ने की जमकर पिटाई, Video Viral

ABOUT THE AUTHOR

...view details