प्रयागराजःबाहुबली अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ के गैंग को संभालने वाला फिलहाल कोई नहीं है. लेकिन प्रयागराज नैनी सेंट्रल जेल में बंद माफिया का दूसरे नंबर का बेटा अली अहमद अब पिता के अपराध के साम्राज्य को संभालने के लिए तैयार हो रहा है. माफिया के इस बेटे के ऊपर जेल में बंद होने के बाद भी लगातार उसके खिलाफ पुलिस को शिकायत मिल रही है. अली पर अब तक कुल 8 आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं.
माफिया के बेटे पर मामलाः माफिया अतीक अहमद के बेटे अली के ऊपर पहला मुकदमा 2019 में दर्ज हुआ था. जबकि ताजा केस 9 जुलाई को करेली थाने में दर्ज किया गया है. इससे पहले 27 अप्रैल को अतीक के करीबी बिल्डर रहे मो. मुस्लिम ने रंगदारी मांगने और बंधक बनाकर पीटने का आरोप लगाया था. इस तरह से अली अहमद के खिलाफ पहला केस दर्ज होने के बाद से मुकदमों के दर्ज होने का सिलसिला लगातार जारी है. पुलिस ने 9 जुलाई को केस दर्ज करने के साथ ही अली के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है. अली अहमद को अतीक अहमद के गैंग का मेंबर पुलिस पहले ही बताती रही है. अब उसका नाम अतीक अहमद के गैंग में शामिल करेगी. जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में अतीक अहमद के इस बेटे की हिस्ट्रीशीट भी खुलने वाली है.
अली पर भड़काऊ भाषण का मामलाःमाफिया अतीक अहमद के 5 बेटे थे. जिसमें से पहले नंबर का बेटा इस वक्त लखनऊ जेल में बंद है. जबकि दूसरा बेटा अली अहमद प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंद है. वहीं, तीसरे नंबर के बेटे असद अहमद की उमेश पाल हत्याकांड में एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया है. जबकि अतीक के चौथे और पांचवें नंबर के दोनों बेटे नाबालिग होने की वजह से बाल संरक्षण गृह में हैं. अतीक अहमद की और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद अब माना जा रहा है कि अतीक का तीसरे नंबर का बेटा अली अहमद गैंग को फिर से जोड़कर चलाने का प्रयास करेगा. अतीक अहमद का दूसरे नंबर का बेटा अली अहमद उस वक्त सुर्खियों में आया था. जब उसने मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज में एआईएमआईएम की जनसभा में मंच से भड़काऊ भाषण दिया था. उसी भाषण के बाद अली के ऊपर पहला केस दर्ज हुआ था.
अली अहमद पर 8 मुकदमाःएआईएमआईएम की जनसभा में भड़काऊ भाषण देने के बाद अली अहमद पहली बार चर्चा में आया था. अतीक अहमद के दूसरे नंबर के बेटे अली अहमद के नाम अब तक 8 मुकदमें दर्ज हो चुके हैं. जिसमें 5 करोड़ और एक करोड़ की रंगदारी मांगने के साथ ही धमकी देने, जान से मारने का प्रयास करने, मारपीट करने, जमीन कब्जाने समेत कई धाराओं में केस दर्ज किये गए हैं. इस तरह से अली अहमद मुकदमों के मामले में अपने परिवार में अन्य भाइयों के मुकाबले में सबसे आगे है. यही वजह है कि लोग अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद अली अहमद को ही उसका उत्तराधिकारी मान रहे हैं.