कॉलेज प्रशासन ने आरोपी छात्र को निलंबित कर दिया है. प्रयागराज :जिले में शुक्रवार को इंजीनियरिंग छात्र ने किराए के विवाद में सिटी बस के कंडक्टर और चालक पर चापड़ से हमला कर दिया था. इससे दोनों घायल हो गए थे. पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया था. घटना के बाद आरोपी ने वीडियो बनाकर जिहाद छेड़ने की बात कही थी. उसने हमले की जिम्मेदारी भी ली थी. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया था. चापड़ बरामद करवाने के दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी. जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी थी. आरोपी शहर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक कर रहा है. कॉलेज प्रशासन ने उसे निलंबित कर दिया है. मामले की जांच एटीएस भी कर रही है.
वीडियो में कही थी जिहादियों को मारने की बात :शुक्रवार को बीटेक के छात्र ने सिटी बस के कंडक्टर और चालक पर चापड़ से हमला करने के बाद अपना एक वीडियो बनाया और उसको वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में आरोपी लॉरेब हाशमी बता रहा है कि उसके धर्म का अपमान किया गया था. इसके कारण उसने बदला लेने के लिए जिहाद की शुरुआत की. वह वीडियो में जिहादियों को मारने की बात कह रहा था. हिंदी के साथ उर्दू और अरबी शब्दों का इस्तेमाल कर रहा था. एटीएस की टीम भी पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल में जुट गई है. प्रयागराज पुलिस से सुरक्षा एजेंसियों ने भी जानकारी ली है.
वायरल वीडियो के बाद जांच एजेंसियां भी हुईं सक्रिय :इंजीनियरिंग के छात्र द्वारा कंडक्टर के ऊपर हमले के बाद उसने जो वीडियो जारी किया है. उसे लेकर एटीएस व अन्य जांच एजेंसियां भी सक्रिय हो गईं हैं. वीडियो में युवक द्वारा कही गई बातें उसने कहां से सीखी, कहीं कोई उसका ब्रेनवाश तो नहीं कर रहा है, इन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. एटीएस की एक टीम पूरे मामले की पड़ताल करने प्रयागराज पहुंच चुकी है. आरोपी के घरवालों के साथ ही अन्य परिचितों से भी टीम जानकारी लेगी.
कॉलेज से किया गया सस्पेंड :लॉरेब हाशमी को उसके कॉलेज से सस्पेंड कर दिया है. यूनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल एचपी शुक्ला ने बताया कि लॉरेब का हाल ही में एक महीने पहले ही बीटेक कम्प्यूटर साइंस में दाखिला लिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि लॉरेब क्लास में बैक बेंच पर बैठता था. क्लास में कुछ ही सवालों के जवाब वह दे पाता था. प्रिंसिपल ने बताया कि जब उन्हें यह पता चला कि कॉलेज के छात्र ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है उसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया. पूरे प्रकरण की जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी गई. कमेटी मामले की जांच कर रिपोर्ट देगी. उसके बाद छात्र के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें :बस कंडक्टर-ड्राइवर पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला: B Tech स्टूडेंट ने धार्मिक नारे लगा Video बनाया-फायरिंग