प्रयागराज/आगराःसंगम नगरी और ताजनगरी में सोमवार को सड़क हादसे हुए. दोनों हादसों में 16 से अधिक लोग घायल हुए हैं. प्रयागराज में शिव मंदिर से श्रद्धालुओं को लेकर वापस जा रही बस पलट गई. वहीं, आगरा सोमवार को टेंपो और बाइक में आमने सामने की भिड़ंत हो गई. हादसे में बच्चों समेत महिला पुरुष घायल हो गए.
प्रयागराज के थरवई थाना क्षेत्र में पांडेश्वर नाथ धाम में भगवान भोले नाथ का जलाभिषेक करके बस से श्रद्धालु वापस लौट रहे थे. बस जैसे ही जैतवारडीह इलाके में पहुंची, वहां पर बनी पुलिया के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई. इसके बाद आसपास के इलाकों के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बस में फंसे हुए घायलों को बाहर निकाला. जिसमें से 10 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
राहत की बात यह रही की इस हादसे में किसी की जनहानि नहीं हुई.सभी यात्रियों की जिंदगी सुरक्षित है हालांकि घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि शिव भक्तों को लेकर सहसों के प्राइवेट स्कूल की बस से तिवारीपुर गांव के लोग पांडेश्वरनाथ धाम में निशान चढ़ाने गए थे. जहां लाल लौटते वक्त यह हादसा हुआ है.
ऑटो और बाइक की टक्कर में 8 लोग घायल
वहीं, आगरा में थ्री व्हीलर में बैठकर सरेंधी की तरफ से रमेश सिंह (64), केशव (34), प्रवीना (32) निवासी सरेंधी, हेमा पत्नी अजीत कुमार (22), कान्हा पुत्र अजीत (1), मुन्ना लाल (50) निवासी गण चावली, एत्मादपुर, सूरज (16), कमलैया (20) जगनेर जा रहे थे. इसी दौरान सरेंधी चौराहे पर स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के पास सामने की तरफ से एक बाइक से ऑटो की टक्कर हो गई. हादसे में टेंपो पलट गया, जिससे चीख पुकार मच गई. हादसे को देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटनास्थल से चंद कदमों की दूरी पर पुलिस बूथ से जगनेर पुलिस भी पहुंच गई और राहत बचाव कार्य में जुट गई. आनन फानन में पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जगनेर सीएचसी भिजवाया. जगनेर सीएचसी पर उपस्थित चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया. सीएचसी जगनेर पर स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस सेवा 108 और 102 सभी को उचित उपचार के लिए जिला अस्पताल आगरा लेकर चली गई.
इसे भी पढ़ें-Agra Accident : दो बाइकसवारों को मीलों तक घसीटती रही कार, शवों को देख कांप गया लोगों का कलेजा