उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गुड्डू बमबाज की तरह बमबाजी करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार - bombing Video in Prayagraj

यूपी के प्रयागराज में गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) की तरह बमबाजी करने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश हर्षित सोनकर (Criminal Harshith Sonkar Arrested) कई बमबाजी के साथ एक महिला से रेप के आरोप में फरार चल रहा था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 27, 2023, 3:50 PM IST

प्रयागराजःबाहुबली अतीक अहमद के वकील की गली में गुड्डू मुस्लिम की तरह बमबाजी करने वाले शातिर बदमाश को कर्नलगंज थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकड़े गए बमदमाश को बमबाजी के साथ ही रेप के आरोप में जेल भेजा गया है.

18 अप्रैल झोले में बम ले जाकर किया था धमाका
गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद प्रयागराज के कर्नलगंज थाना क्षेत्र की संकरी गली में बमबाजी की घटना से 18 अप्रैल को सनसनी मच गयी थी.कटरा इलाके का रहने वाला इलाके हर्षित सोनकर शातिर रुपयों के लेनदेन के विवाद में झोले में बम ले जाकर बमबाजी करके सनसनी फैला दी थी. 18 अप्रैल को जब बमबाजी की घटना का वीडियो सामने आया तो लोग सहम गए थे. क्योंकि वीडियो में दिख रहा था कि हर्षित सोनकर झोले में बम लेकर गली में गया और बमबाजी कर पूरी गली में दहशत फैला दी थी. हालांकि उस वक्त की गयी बमबाजी में कोई घायल नहीं हुआ था.

उमेश पाल हत्याकांड की फाइल फोटो.
अतीक के वकील के घर बमबाजी की उड़ी थी अफवाह बता दें कि 15 अप्रैल को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद 18 अप्रैल को उनके वकील दया शंकर मिश्रा के घर के बाहर बमबाजी हुई. इसके बाद अफवाह उड़ी की अतीक अहमद के वकील के घर पर बमबाजी की गयी है. हालांकि बाद में जांच में पता चला था कि हर्षित सोनकर ने पैसे के विवाद में उसी गली में रहने वाले अपने विरोधी को डराने के लिए बमबाजी की थी. इसके बाद पुलिस ने हर्षित के खिलाफ केस दर्ज किया था. इसके बाद से वो फरार चल रहा था.

इसे भी पढ़ें-उमेश पाल हत्याकांड में गुड्डू मुस्लिम था लीडर, चंद सेकेंड में दागे आठ बम, पढ़ें वारदात की पूरी स्क्रिप्ट

युवती को प्रेम जाल में फंसाकर 10 लाख रुपये हड़पे
इसी फरारी के दौरान शातिर बदमाश हर्षित ने एक युवती से दोस्ती कर ली और उससे शादी का झांसा देकर 10 लाख रुपये भी ऐंठ लिए. युवती की तरफ से पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी गयी थी कि हर्षित सोनकर ने उसके पिता की मौत के बाद उससे प्रेम का नाटक किया. यही नहीं शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया. इसके साथ ही उसका घर बिकवाकर जो 10 लाख की रकम मिली उसे लेकर भी हर्षित सोनकर फरार हो गया. इसके बाद युवती ने परेशान होकर पुलिस में शिकायत की. युवती की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी. युवती और मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपी हर्षित सोनकर को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि कर्नलगंज पुलिस के मुताबिक कटरा के इस बदमाश हर्षित सोनकर के ऊपर 8 मुकदमें दर्ज हैं. जिसमें बमबाजी, रंगदारी,धमकाने और मारपीट करने के साथ ही रेप का केस भी दर्ज है.

इसे भी पढ़ें-प्रयागराज में अतीक अहमद के वकील के घर के पास फेंका देसी बम, घटना की जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details