प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार को एक युवक ने बस के कंडक्टर और ड्राइवर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था. इस हमले में घायल दोनों लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस ने हमला करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद आरोपी को लेकर वारदात को अंजाम देने वाले हथियार को बरामद करने गई थी. इसी दौरान आरोपी ने पहले से ही छिपाकर रखे पिस्टल से पुलिसकर्मियों पर फायर कर भागने लगा. वहीं, पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से आरोपी घायल होकर गिर पड़ा.
बस के कंडक्टर और चालक पर चापड़ से हमला. कंडक्टर और चालक पर चापड़ से हमलापूरा मामला संगम नगरी प्रयागराज के औद्योगिक क्षेत्र के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने का है. यहां एक युवक लारैब हाशमी का सिटी बस में किराए को लेकर कंडक्टर और ड्राइवर से विवाद हो गया. विवाद के बीच आरोपी युवक ने कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर चापड़ से हमला बोल दिया. हमले का विरोध करने पर आरोपी युवक ने ड्राइवर पर भी हमला बोल दिया. हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक और कंडक्टर को इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया. इसके साथ ही छापेमारी कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम पर फायरिंग के बाद घायल आरोपी. चापड़ लहराने का वीडियो वायरल
प्रयागराज में बस कंडक्टर पर हमले के बाद बस के अंदर से लेकर सड़क पर भागते आरोपी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. आरोपी युवक ने घटना के बाद अपना एक वीडियो बनाया है, जिसमें वह इस्लाम से जुड़े धार्मिक नारे लगा रहा है. यही नहीं उसने यह भी कबूला कि उसने उसके धर्म का अपमान करने वाले को मारा है, जो बचेगा नहीं, उसकी मौत हो जाएगी. इस दौरान वो हिंदी के साथ ही उर्दू और अरबी शब्दों का इस्तेमाल करते हुए करीब डेढ़ मिनट तक का वीडियो बनाकर उसको वायरल कर देता है. वीडियो के वॉयरल होने के बाद पुलिस के साथ ही एटीएस और अन्य जांच एजेंसियां भी जानकारी एकत्रित करने में जुट गयी हैं. वीडियो को वॉयरल करने वाले आरोपी युवक का आतंकी संगठनों तक से कनेक्शन जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
पुलिस ने बताया
यमुना नगर डीसीपी अभिनव त्यागी ने बताया कि सिटी बस कंडक्टर और चालक पर चापड़ से हमले की जानकारी मिली थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. यमुना नगर इलाके की पुलिस ने आरोपी युवक से पूछताछ कर वारदात को अंजाम देने वाले हथियार के बारे में जानकारी ली. पुलिस उसके द्वारा छिपाए गए चापड़ को बरामद करने के लिए उसको साथ लेकर गयी. आरोपी युवक छिपाए गए स्थान पर चापड़ के साथ ही पिस्टल भी रखा था. इसी दौरान आरोपी छात्र ने पिस्टल निकालकर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगा. पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लग गई. पुलिस ने आरोपी युवक को दबोचकर इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस टीम द्वारा चापड़ की बरामदगी के दौरान युवक को उस स्थान पर ले गई थी. आरोपी ने वहां छिपाए पिस्टल से पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगा. पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने के बाद आरोपी युवक गिरफ्तार कर लिया गया. आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जांच पड़ताल की जा रही है.
यह भी पढ़ें- पैसे के विवाद में छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या, पिता ने बड़े बेटे पर दर्ज कराया मुकदमा
यह भी पढ़ें- राजौरी में शहीद सचिन लौर को बड़े भाई ने दी मुखाग्नि, भीगी आंखें लिए नमन करने जुटे हजारों लोग