प्रयागराजः प्रयागराज (Prayagraj) की धूमनगंज पुलिस (Dhumanganj Police) ने दोहरे हत्याकांड के गवाह को मारने पीटने और धमकाने के साथ ही रंगदारी मांगने के आरोपी अतीक के गुर्गे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस द्वारा पकड़े गए शाकिर समेत अन्य लोगों के खिलाफ 11 अप्रैल को धूमनगंज थाने में रंगदारी मांगने धमकाने और मारने-पीटने के आरोप में केस दर्ज किया गया था.
दोहरे हत्याकांड के गवाह साबिर ने अतीक अहमद की हत्या से चार दिन पहले 11 अप्रैल को केस दर्ज करवाया था जिसमें अतीक अहमद और उसके बेटे अली के साथ ही 11 लोगों को आरोपी बनाया गया था. धूमन गंज थाना क्षेत्र के रहने वाले को भी आरोपी बनाया गया था. पीड़ित साबिर ने शाकिर पर आरोप लगाया था कि वो अतीक अहमद का गुर्गा है. अतीक अहमद के बेटे अली के साथ शाकिर ने साबिर को न सिर्फ मारा पीटा था बल्कि उसको गवाही देने से रोकने के लिए धमकाया भी था. साथ ही उससे एक करोड़ रुपये की रंगदारी भी मांगी गयी थी. इस मुकदमे में नामजद अतीक अहमद की मौत हो चुकी है जबकि उसका बेटा अली और शूटर असाद कालिया पहले से ही नैनी सेंट्रल जेल में बंद है जबकि 9 आरोपी फरार हैं.
2015 में मरिया डीह गांव में हुए दोहरे हत्याकांड के गवाह को धमकाने रंगदारी मांगने और मारपीट करने के आरोप में जेल में बंद रहा है. बाहुबली अतीक अहमद के साथ ही, उसके बेटे अली अहमद को भी आरोपी बनाया गया है. इसी के साथ केस में असलम मंत्री,असाद कालिया, शकील, शाकिर, सबी अब्बास, फैजान, नामी अफ्फान, महमूद, माऊद के खिलाफ धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया था.