उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अतीक अहमद के वकील को जेल भेजने के विरोध में सड़क पर उतरे अधिवक्ता, बोले- फर्जी मुकदमे में फंसा रही पुलिस - प्रयागराज न्यूज

माफिया अतीक और अशरफ के अधिवक्ता को जेल (Protest on sending Atiq lawyer to jail ) भेज दिया गया है. गुरुवार को इसके विरोध में वकीलों ने आवाज बुलंद की. इसके अलावा पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए.

अतीक अहमद के वकील के जेल भेजने का विरोध.
अतीक अहमद के वकील के जेल भेजने का विरोध.

By

Published : Aug 3, 2023, 4:52 PM IST

अतीक अहमद के वकील के जेल भेजने का विरोध.

प्रयागराज :जिले में माफियाअतीक अहमद और अशरफ के अधिवक्ता विजय मिश्रा को जेल भेजने के विरोध में अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. सड़क जाम कर नाराजगी जताई. आरोप लगाया कि पुलिस ने अधिवक्ता को झूठे मुकदमे में फंसाया है. क्लाइंट चाहे किसी भी मामले में वांछित क्यों न हो, उससे बातचीत करना, न्यायालय संबंधित कार्यों के लिए उससे मुलाकात करना हमारे अधिकार क्षेत्र में हैं.

पुलिस ने चार दिन पहले किया था गिरफ्तार :बता दें कि अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा को जेल भेज दिया गया है. इससे पहले अतीक के एक और वकील खान सौलत हनीफ को भी रंगदारी और अतीक के अपराध में सहयोग करने के आरोप में पहले ही जेल भेजा जा चुका है. इसके बाद विजय मिश्रा जो कि अतीक अशरफ के वकील रह चुके हैं, वे भी पुलिस के रडार पर थे. पुलिस लगातार जांच कर रही थी. 4 दिन पहले पुलिस और एसटीएफ ने उन्हें लखनऊ के एक होटल से गिरफ्तार किया था. उनके ऊपर आरोप है कि वह बची संपत्ति की खरीद-फरोख्त के लिए होटल में ठहरे थे. अधिवक्ताओं का कहना है कि अधिवक्ता अपने मुवक्किल से किसी भी समय बात कर सकते हैं. इसी के तहत यह जरूरी होता है लेकिन पुलिस इस कार्रवाई से अधिवक्ताओं में नाराजगी है.

यह भी पढ़ें :नवनियुक्त लोहिया वाहनी के अध्यक्ष की पुलिस से हुई झड़प, कहा- 2024 में भाजपा को उखाड़ फेकेंगे

फंसाने का प्रयास कर रही पुलिस :अधिवक्ता संघ के पूर्व मंत्री राकेश कुमार दूबे ने बताया कि पुलिस-प्रशासन साजिश करके विजय मिश्रा को फंसाने का प्रयास कर रहा है. उनके ऊपर गलत मुकदमा लगाया गया है. पुलिस जान-बूझकर साजिश रच रही है. जबकि ऐसा कोई मामला नहीं है. इसके विरोध में अधिवक्ता आंदोलन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें :हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के विरोध में रिटायर्ड आईजी का प्रदर्शन, बोले-अराजक तत्वों को बाहर निकालो

ABOUT THE AUTHOR

...view details