प्रयागराज :जिले में माफियाअतीक अहमद और अशरफ के अधिवक्ता विजय मिश्रा को जेल भेजने के विरोध में अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. सड़क जाम कर नाराजगी जताई. आरोप लगाया कि पुलिस ने अधिवक्ता को झूठे मुकदमे में फंसाया है. क्लाइंट चाहे किसी भी मामले में वांछित क्यों न हो, उससे बातचीत करना, न्यायालय संबंधित कार्यों के लिए उससे मुलाकात करना हमारे अधिकार क्षेत्र में हैं.
पुलिस ने चार दिन पहले किया था गिरफ्तार :बता दें कि अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा को जेल भेज दिया गया है. इससे पहले अतीक के एक और वकील खान सौलत हनीफ को भी रंगदारी और अतीक के अपराध में सहयोग करने के आरोप में पहले ही जेल भेजा जा चुका है. इसके बाद विजय मिश्रा जो कि अतीक अशरफ के वकील रह चुके हैं, वे भी पुलिस के रडार पर थे. पुलिस लगातार जांच कर रही थी. 4 दिन पहले पुलिस और एसटीएफ ने उन्हें लखनऊ के एक होटल से गिरफ्तार किया था. उनके ऊपर आरोप है कि वह बची संपत्ति की खरीद-फरोख्त के लिए होटल में ठहरे थे. अधिवक्ताओं का कहना है कि अधिवक्ता अपने मुवक्किल से किसी भी समय बात कर सकते हैं. इसी के तहत यह जरूरी होता है लेकिन पुलिस इस कार्रवाई से अधिवक्ताओं में नाराजगी है.