उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

STF के हत्थे चढ़ा अतीक अहमद का 50 हजार रुपए का इनामी गुर्गा

STF की टीम ने 50 हजार के इनामी बदमाश को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Aug 7, 2023, 9:04 PM IST

प्रयागराजः शहर के 50 हजार के इनामी बदमाश को यूपी एसटीएफ की टीम ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है. प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद जावेद उर्फ पप्पू गंजिया के ऊपर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था. पप्पू गंजिया पर प्रयागराज के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अभी तक कुल 41 मुकदमें दर्ज हैं.एसटीएफ की तरफ से जारी की गयी सूचना के मुताबिक मोहम्मद जावेद उर्फ पप्पू गंजिया अतीक अहमद के गैंग आइएस 227 गैंग का सदस्य है. उसके खिलाफ 2022 में रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज किया गया था, उसके बाद से ही पप्पू गंजिया फरार चल रहा था.

जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद जावेद उर्फ पप्पू गंजिया के ऊपर प्रयागराज जिले के अलग-अलग थानों में 41 मुकदमें दर्ज हैं. इसके साथ ही साल भर पहले उसके खिलाफ नैनी थाने में रंगदारी मांगने का केस दर्ज करवाया गया था. इसके बाद से ही मोहम्मद जावेद उर्फ पप्पू गंजिया फरार हो गया था. उस वक्त पप्पू के ऊपर पुलिस की तरफ से 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था जिसके बाद हाल ही में पुलिस की तरफ से पप्पू गंजिया के ऊपर घोषित इनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार कर दी गई थी. एसटीएफ के साथ ही पुलिस भी उसकी तलाश तेजी से कर रही थी.

इस बीच यूपी एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट को सूचना मिली कि पप्पू गंजिया राजस्थान में शरण लिए हुए है. इसके बाद यूपी एसटीएफ की टीम ने एसटीएफ नोएडा की टीम के साथ मिलकर अजमेर में छापेमारी करके पप्पू गंजिया को गिरफ्तार कर लिया. इसी बीच पुलिस अजमेर से पप्पू गंजिया का ट्रांजिट रिमांड बनवाकर उसको प्रयागराज लाने की कार्यवाई कर रही है. साथ ही ट्रांजिट रिमांड मंजूर होने के बाद पकड़े गए शातिर इनामिया बदमाश पप्पू गंजिया को राजस्थान से प्रयागराज लाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details