प्रयागराज :मेजा इलाके के गेदुराही गांव में गुलाब शंकर यादव इंटर कॉलेज है. सोमवार की लंच से पहले एक के बाद एक करके 27 बच्चे बेहोश हो गए. बच्चों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. 4 बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. बच्चों को सांस लेने में तकलीफ के साथ सिर दर्द की समस्या थी. उमस और गर्मी से बच्चों की तबीयत बिगड़ने की बात कही जा रही है.
लंच से पहले ही बिगड़ने लगी तबीयत :प्रयागराज के यमुना पार इलाके के मेजा थाना क्षेत्र के गेदुराही गांव में गुलाब शंकर यादव इंटर कॉलेज है. सोमवार को रोज की तरह बच्चे पढ़ने के लिए पहुंचे थे. कुछ देर की पढ़ाई के बाद लंच होने वाला था. इस बीच सिर में दर्द और सांस लेने की तकलीफ की शिकायत होने पर कई बच्चे बेहोश होने लगे. एक-एक करके 27 बच्चे बीमार हो गए. इससे कॉलेज प्रशासन में अफरातफरी मच गई. सभी बच्चों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
कॉलेज में लगी अभिभावकों की भीड़ :चार बच्चों की हालत में सुधार न होने पर उन्हें डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जबकि कई बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. बच्चों के बेहोश होने की जानकारी मिलने पर काफी संख्या में अभिभावक भी पहुंच गए. कई अभिभावक छुट्टी से पहले ही बच्चों को घर लेकर चले गए. घटना के बाद कई घंटे तक कॉलेज में अफरातफरी मची रही.