उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संगम नगरी के लाल ने टी-20 में स्थान बनाकर रोशन किया जिले का नाम - फूलपुर खबर

प्रयागराज के क्रिकेट खिलाड़ी अंकू दूबे का चयन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में होने के बाद से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. रविवार को ग्रामीणों ने अंकू दूबे को फूलों की माला पहनाकर खुशियों का इजहार किया.

टी-20 क्रिकेट में खिलाड़ी अंकू दूबे का हुआ चयन.
टी-20 क्रिकेट में खिलाड़ी अंकू दूबे का हुआ चयन.

By

Published : Nov 23, 2020, 11:45 AM IST

प्रयागराज : क्रिकेट खिलाड़ी अंकू दूबे का चयन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हो जाने से ग्रामीणों में खुशी है. रविवार को ग्रामीणों ने अंकू दूबे को फूलों की माला पहनाकर खुशियों का इजहार किया. इस मौके पर सत्यम हिन्दू ने कहा कि ग्रामीण प्रतिभा निखर कर आगे बढ़ती है तो खुशी अपने आप झलकती है. अंकू दूबे के पिता विनोद दूबे ने कहा कि बेटे की रुचि के अनुसार सहयोग करना पिता की जिम्मेदारी होती है. वहीं दिनेश दूबे ने कहा कि ऐसे प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ी ने गांव सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया तो उनका खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

यूपी के 2 खिलाड़ियों में से प्रयागराज का एक खिलाड़ी भी खेलेगा T-20 मैच

टी-20 विश्व क्रिकेट टूर्नामेंट 2020 कंबोडिया में होने होने वाला है. क्रिकेट महासंग्राम में अंकू दूबे का चयन हुआ है. इस वर्ल्ड क्रिकेट में उत्तर प्रदेश से 2 खिलाड़ी चयनित हुए हैं, उसमें फूलपुर के कोड़ापुर गांव निवासी अंकू दूबे का भी चयन हुआ है. उक्त टूर्नामेंट में अंकू दूबे का 1500 यूएस डालर में बोली लगी है. इस चयन से उनके स्वजन सहित पूरे गांव में खुशी का माहौल है. क्रिकेट महासंग्राम में कोड़ापुर गांव का भी प्रतिभावान खिलाड़ी प्रतिभाग करेगा. सम्मान समारोह में विनोद दूबे, दिनेश दूबे, साजन सिंह, धीरज सिंह, कमलेश दूबे, अशोक दूबे, अंशू दूबे, चंचल पांडेय, सभाजीत दूबे, धीरज मिश्रा आदि रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details