प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को किए गए वेतन भुगतान की वसूली उनसे नहीं की जा सकती है. यहां तक कि यदि उनको गलती से अधिक भुगतान कर दिया गया है तब भी इसे उनसे वसूला नहीं जा सकता है. कोर्ट ने सिद्धार्थनगर के शिवपति इंटर कॉलेज (Shivpati Inter College) में कार्यरत रहे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से एक लाख 86 हजार से अधिक वेतन के वसूली का आदेश रद्द कर दिया है. दिलीप कुमार चौधरी व अन्य की याचिका पर यह आदेश न्यायमूर्ति एसडी सिंह ने दिया.
याची गण के अधिवक्ता प्रणवेश का कहना था कि याची गण 11 अक्टूबर 21 से 16 अप्रैल 2022 तक कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी पद पर कार्यरत रहे. बाद में जिला विद्यालय निरीक्षक ने उनकी नियुक्ति को नियम विरुद्ध मानते हुए स्वीकृति देने से इनकार कर दिया. इस आदेश के विरुद्ध हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से याचिकाएं खारिज हो गई. इसके बाद कालेज की ओर से याची गण को किए गए वेतन भुगतान की वसूली का आदेश जारी कर दिया गया, जिसे कोर्ट में चुनौती दी गई.