प्रयागराज:एमपी/एमएलए कोर्ट ने पूर्व विधायक विजमा यादव के खिलाफ दायर याचिक पर सुनवाई करते हुए एक बार फिर उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कोर्ट ने हत्या, डकैती और आगजनी के मामले में विजमा यादव सहित 10 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं. यह आदेश विशेष जज पवन कुमार तिवारी ने दिए हैं.
ये भी पढ़ें:केडीए 1991 के मास्टर प्लान को नहीं बदल सकता: हाईकोर्ट
मामला 29 जून 2005 को झूंसी थाने के अंतर्गत छतनाग का है. पूर्व विधायक विजमा यादव सहित अन्य के खिलाफ वादिनी शशी देवी ने कोर्ट में मुकदमा दर्ज करने की अर्जी दी थी. अर्जी पर सुनवाई करते हुए पूर्व विधायक सहित सभी को कोर्ट में तलब किया गया था.
ये भी पढ़ें:प्रयागराज: NDRF की टीम ने 48 घण्टों में 500 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला
पूर्व विधायक विजमा यादव और अन्य अभियुक्तों पर आरोप है कि उन्होंने शशी यादव के घर में घुस कर मारपीट करने के साथ ही हत्या का प्रयास किया था और घर मे लूटपाट भी की. इसके बाद घर से जाते समय आग लगा दी, जिससे घर में रखे घरेलू सामान, अनाज, टेंट हाउस और घर के सामने खड़ा ट्रैक्टर जल कर राख हो गया था.