उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज अधिवक्ता संघ चुनाव की मतगणना आज - prayagraj news in hindi

प्रयागराज अधिवक्ता संघ चुनाव की मतगणना आज होगी. कलेक्ट्रेट परिसर के संगम सभागार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटों की गिनती की जाएगी.

etv bharat
प्रयागराज अधिवक्ता संघ चुनाव की मतगणना आज

By

Published : May 12, 2022, 9:30 AM IST

प्रयागराज: जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों के चुनाव के बाद आज मतगणना होगी. कलेक्ट्रेट परिसर के संगम सभागार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटों की गिनती की जाएगी. आज रात तक अध्यक्ष समेत अन्य पदों के परिणाम घोषित हो जाएंगे. बुधवार को हुए मतदान में 81 फीसदी मतदान हुआ था. जिला अधिवक्ता संघ में कुल मतदाताओं की संख्या 4879 है, जिसमें से 3995 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 81 प्रतिशत वकीलों ने वोट देकर नये पदाधिकारी चुने.


बुधवार को हुए मतदान के बाद मत पेटियों में बंद 144 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो चुका है. आज वोटों की गिनती शुरू होगी और रात तक परिणाम आ जाएंगे. जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में बने संगम सभागार में वोटों की गिनती होगी. यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है, ताकि मतगणना के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो सके.

बुधवार को हुए मतदान में दिन भर कड़ी धूप के बावजूद के अधिवक्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ मतदान किया. आज आने वाले नतीजों को लेकर जिला न्यायालय परिसर में चर्चाओं का बाज़ार गर्म है. 144 उम्मीदवारों के समर्थक अपने अपने नेताओं के जीत का दावा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- यूपी बजट 2022 से सीएम योगी साधेंगे 'मिशन 2024', छह लाख करोड़ की योजनाओं का ऐलान संभव



वहीं जिलाधिकारी और एसएसपी ने मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हुआ था. वोटों की गिनती हाईकोर्ट की तरफ नियुक्त पर्यवेक्षक और एल्डर कमेटी के साथ ही प्रशासनिक अफसरों की निगरानी में होगी. दोपहर के बाद चुनाव परिणाम आने शुरू हो जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details