प्रयागराज: जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों के चुनाव के बाद आज मतगणना होगी. कलेक्ट्रेट परिसर के संगम सभागार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटों की गिनती की जाएगी. आज रात तक अध्यक्ष समेत अन्य पदों के परिणाम घोषित हो जाएंगे. बुधवार को हुए मतदान में 81 फीसदी मतदान हुआ था. जिला अधिवक्ता संघ में कुल मतदाताओं की संख्या 4879 है, जिसमें से 3995 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 81 प्रतिशत वकीलों ने वोट देकर नये पदाधिकारी चुने.
बुधवार को हुए मतदान के बाद मत पेटियों में बंद 144 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो चुका है. आज वोटों की गिनती शुरू होगी और रात तक परिणाम आ जाएंगे. जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में बने संगम सभागार में वोटों की गिनती होगी. यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है, ताकि मतगणना के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो सके.
बुधवार को हुए मतदान में दिन भर कड़ी धूप के बावजूद के अधिवक्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ मतदान किया. आज आने वाले नतीजों को लेकर जिला न्यायालय परिसर में चर्चाओं का बाज़ार गर्म है. 144 उम्मीदवारों के समर्थक अपने अपने नेताओं के जीत का दावा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- यूपी बजट 2022 से सीएम योगी साधेंगे 'मिशन 2024', छह लाख करोड़ की योजनाओं का ऐलान संभव