प्रयागराजः शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र से विधायक और प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके संबंध में नंद गोपाल गुप्ता ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी साझा की है. मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं.
प्रयागराज: कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कोरोना को दी मात - नंद गोपाल नंदी समाचार
उतर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है. इसके संबंध में उन्होंने ट्विटर के माध्यम से जानकारी साझा की है और ईश्वर का धन्यवाद किया. वहीं उनके लिए शुभकामना करने वालों का भी उन्होंने आभार जताया है.
मंत्री ने क्षेत्रवासियों का जताया आभार
मंत्री ने कहा कि इस कठिन समय के दौरान आप लोगों ने मेरे स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं दीं और मेरा और मेरे परिजनों को ढांढस बंधाया. प्रदेश भर में जिस तन्मयता से और विशेष कर मेरे विधानसभा क्षेत्र प्रयागराज शहर दक्षिणी में पार्टी कार्यकर्ता, समर्थकों द्वारा मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारों में मेरे स्वस्थ होने के लिए अनुष्ठान, पूजा-अर्चना और हवन हुआ, निश्चित रूप से वह मेरे लिए संजीवनी की तरह प्रभावी रहा.
बड़े ही कृतज्ञ भाव से सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. इस अगाध प्रेम और अपनत्व का मैं ऋणी हूं और आपके परिवार के लिए मंगलकामना करता हूं. मंत्री ने यह भी कहा कि इस वायरस से संघर्ष कर रहे अन्य लोगों के जल्द स्वस्थ होने की सहृदय कामना करता हूं.