प्रयागराज: कोरोना का कहर पूरे उत्तर प्रदेश में जारी है. हर दिन संदिग्ध मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. प्रयागराज जिले में मिले 36 संदिग्ध मरीजों में से 35 का सैम्पल निगेटिव आने से जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. गुरुवार को देर रात बीएचयू से इनकी रिपोर्ट निगेटिव भेजी गई. इस सभी में कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं है. अभी एक शख्स की रिपोर्ट आनी बाकी है.
इसमें से 9 लोग दिल्ली जमात में हुए थे शामिल
कोरोना नोडल अधिकारी गणेश प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों शाहगंज में 37 संदिग्ध का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था. उसी में से एक रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रशासन में हड़कंप मचा था, लेकिन गुरुवार को 36 रिपोर्ट में से 35 का रिपोर्ट निगेटिव आने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है. अभी एक रिपोर्ट देर रात तक आने की संभावना है.
प्रोफेसर समेत 26 लोगों का लिया गया है सैम्पल
कोरोना नोडल अधिकारी गणेश प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि इलाहाबाद विश्विद्यालय के प्रोफेसर समेत उनके परिवार और उनसे जुड़े कुल 26 लोगों का सैम्पल जांच के लिए लखनऊ और बीएचयू भेजा गया था.