उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: 36 सैम्पल में से 35 की रिपोर्ट आई निगेटिव

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 36 कोरोना संदिग्धों का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें से 35 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं अभी एक शख्स की रिपोर्ट आनी बाकी है.

प्रयागराज में 36 सैम्पल में से 35 की रिपोर्ट आई निगेटिव
प्रयागराज में 36 सैम्पल में से 35 की रिपोर्ट आई निगेटिव

By

Published : Apr 10, 2020, 3:59 PM IST

प्रयागराज: कोरोना का कहर पूरे उत्तर प्रदेश में जारी है. हर दिन संदिग्ध मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. प्रयागराज जिले में मिले 36 संदिग्ध मरीजों में से 35 का सैम्पल निगेटिव आने से जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. गुरुवार को देर रात बीएचयू से इनकी रिपोर्ट निगेटिव भेजी गई. इस सभी में कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं है. अभी एक शख्स की रिपोर्ट आनी बाकी है.

इसमें से 9 लोग दिल्ली जमात में हुए थे शामिल
कोरोना नोडल अधिकारी गणेश प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों शाहगंज में 37 संदिग्ध का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था. उसी में से एक रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रशासन में हड़कंप मचा था, लेकिन गुरुवार को 36 रिपोर्ट में से 35 का रिपोर्ट निगेटिव आने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है. अभी एक रिपोर्ट देर रात तक आने की संभावना है.

प्रोफेसर समेत 26 लोगों का लिया गया है सैम्पल
कोरोना नोडल अधिकारी गणेश प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि इलाहाबाद विश्विद्यालय के प्रोफेसर समेत उनके परिवार और उनसे जुड़े कुल 26 लोगों का सैम्पल जांच के लिए लखनऊ और बीएचयू भेजा गया था.

प्रोफेसर दिल्ली जमात में शामिल हुए थे, इसलिए उनके संपर्क में आने वाले सभी का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया. इसके साथ ही इसमें 11 फूलपुर में मिले, दिल्ली से आये जमाती का भी सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है. इन सभी संदिग्धों की रिपोर्ट आने तक सभी स्वस्थ्य निगरानी में कवरंटाइन में रहेंगे.

591 संदिग्धों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग
सीएमओ जीएस बाजपेयी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में अलग-अलग स्थानों में कुल 591 संदिग्धों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई है. इसमें सभी स्वस्थ पाए गए हैं. इसके साथ ही जनपद के अलग-अलग स्थानों को क्वारंटाइन और सैनिटाइज का कार्य कराया जा रहा है.

इसके साथ ही शहर के मुट्ठीगंज में 16 लोगों को घरों में ही क्वारंटाइन किया गया है. बहादुरपुर में भी दो घरों के बाहर चस्पा लगाकर क्वारंटाइन किया गया है. जनपद में कोरोना के कहर को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है.

ये भी पढ़ें-प्रयागराज: जमातियों पर टिप्पणी करने को हुआ विवाद, एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details