उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब रेलवे स्टेशन की तरह बस अड्डे पर भी मिलेंगे कुली, बुजुर्गों के साथ बीमारों को होगी सहूलियत - एआरएम जय करन प्रसाद

प्रयागराज के हर बस स्टैंड पर अब कुली की सुविधा मिलेगी. मुसाफिरों का बोझ उठाने के लिए सिविल लाइंस बस पर 16 कुलियों की उपलब्धता हो चुकी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 16, 2023, 8:14 PM IST

अब रेलवे स्टेशन की तरह बस स्टैंड पर भी मिलेगें कुली, एआरएम जयकरन प्रसाद ने दी जानकारी

प्रयागराज: संगम नगरी में अब रेलवे स्टेशन की तरह ही बस अड्डे पर भी कुली की सुविधा मिलेगी. सिविल लाइंस बस स्टेशन पर मुसाफिरों का बोझ उठाने के लिए कुली मिलेंगे. सिविल लाइंस बस स्टेशन पर 16 कुली कार्यरत हैं. आने वाले कुम्भ मेले से पहले बस स्टेशन पर कुलियों की संख्या में और ज्यादा बढ़ोत्तरी होगी. परिवहन निगम की तरफ से कुलियों के पंजीकरण को नवीनीकरण करते हुए उन्हें सिविल लाइंस बस स्टेशन पर तैनात कर दिया गया है. अलग-अलग शिफ्ट में कुली बस स्टेशन पर रहते हैं. आने जाने वाली बसों से उतरने वाले मुसाफिरों के सामान चढ़ाने उतारने में मदद करेंगे. साथ ही यह बुजर्ग और बीमारों को बस में बैठाने उतारने में मदद करेंगे. कुलियों के साथ ही बस स्टेशन पर व्हील चेयर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. जिसके जरिये दिव्यांग बुजुर्ग और कमजोर बीमारों को बस तक पहुंचाने और उतारने में भी कुली मददगार साबित होंगे.

इसे भी पढ़े-सीएम योगी ने कहा, दुनिया भर में होगी उत्तर प्रदेश फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट की पहचान

कुलियों को दी जा रही सेवा की ट्रेनिंग:परिवहन निगम के सिविल लाइंस बस स्टेशन के एआरएम जय करन प्रसाद ने बताया कि कुंभ मेले को देखते हुए कुलियों की सेवा शुरू की गयी है. बस पर कुली मिलने की सुविधा पहले से थी. लेकिन कुली नहीं रहते थे. कुलियों को बस स्टेशन पर फिर से उपलब्ध करवाने की योजना को शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रयागराज में कुछ कुली पंजीकृत थे. लेकिन, वो कार्य नहीं करते थे. यही वजह है कि उनकी तरफ से अब कुलियों का हौसला बढ़ाने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है. साथ ही बस स्टेशन पर उनके बैठने के लिए भी बेहतर व्यवस्था की गयी है. कुलियों को कुम्भ मेला देखते हुए मुसाफिरों की सेवा करने के लिए प्रशिक्षित भी किया जाएगा. जिससे कुली मेला के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं का बोझ उठाने के साथ ही उनकी मदद और सेवा भी होगी.

मुसाफिर और कुली हुए खुश:सिविल लाइंस बस स्टेशन पर कुलियों की सेवा शुरू होने से कुलियों के साथ ही मुसाफिर भी उत्साहित है. कुलियों का कहना है कि उन्हें रोजगार के साथ सम्मान भी मिलने लगा है. इसी के साथ मुसाफिरों का कहना है कि अभी तक उन्हें सिर्फ रेलवे स्टेशन पर ही कुली की सुविधा मिलती थी. लेकिन, अब यह सुविधा बस स्टेशन पर भी शुरू हो गयी है. जिससे बुजुर्ग महिलाओं के साथ ही बीमारों को भी काफी सुविधा और आराम मिलेगा.

यह भी पढ़े-ड्रोन तकनीक से कृषि क्षेत्र में आएगी क्रांति, पाठ्यक्रम में शामिल होगा ड्रोन पायलट कोर्स : जेपीएस राठौर

ABOUT THE AUTHOR

...view details