उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

न्यूरोसर्जन डॉक्टर कार्तिकेय शर्मा की सुरक्षा में तैनात सिपाही लापता

प्रयागराज जिले में प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डॉक्टर कार्तिकेय शर्मा की सुरक्षा में तैनात सिपाही अचानक लापता हो गया. सिपाही की पत्नी की शिकायत के बाद पुलिस लापत सिपाही की तलाश में जुट गई है.

etv bharat
सिपाही लापता

By

Published : Aug 16, 2022, 5:13 PM IST

प्रयागराजः जिले के प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डॉक्टर कार्तिकेय शर्मा की सुरक्षा में तैनात सिपाही हफ्ते भर से लापता है. सिपाही के लापता होने की जानकारी मिलने के बाद उसकी पत्नी ने कैंट थाना पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने सिपाही की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की. सिपाही के लापता होने के बाद अभी तक की जांच में पता चला है कि पत्नी से विवाद के बाद वह घर छोड़कर गया है. हालांकि सिपाही का मोबाइल बंद होने की वजह से घरवालों के साथ ही पुलिस अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है.

एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रयागराज में तैनात सिपाही अजय कुमार पुलिस लाइन में ड्यूटी कर रहा था, जहां से उसकी तैनाती शहर के नामी डॉक्टर कार्तिकेय शर्मा के यहां कर दी गई. उसकी ड्यूटी डॉक्टर की सुरक्षा में लगाई गई थी. यहां से 8 अगस्त को वह छुट्टी के बाद निकला और उसी दिन के बाद से वह लापता हो गया. अब उसका मोबाइल भी ऑफ हो गया है. फोन ऑफ होने के बाद सिपाही की पत्नी परेशान हो गई और उसने पुलिस अधिकारियों को मामले की जानकारी दी. एसपी ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद कैंट थाने में केस दर्ज कर सिपाही की तलाश शुरू कर दी. कई दिन बीतने के बावजूद अभी तक सिपाही का पता नहीं चल सका है.

पढ़ेंः आगरा में पति और पत्नी की रहस्यमयी मौत, ससुरालियों पर हत्या का आरोप

एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सिपाही बागपत जिले का रहने वाला है और अपनी पत्नी के साथ किराए के कमरे में रहता था. सिपाही का पत्नी से विवाद हुआ है और उसी के बाद वह घर से गया हुआ है. पुलिस को शुरुआती जांच में यहां तक पता चला है की सिपाही ने शॉपिंग की और उसके बाद रेलवे स्टेशन से कहीं गया है. सिपाही का पता लगाया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details