प्रयागराज :पुलिस लाइन में तैनात सिपाही ने बुधवार को सर्विस गन से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक 2019 बैच का सिपाही था, घटना संज्ञान में आने के बाद फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलित किए. घटना कर्नलगंज थाना क्षेत्र की है.
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस लाइन में तैनात सिपाही आकाश ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. गोली की आवाज सुनकर अन्य पुलिसकर्मी घटना स्थल पर पहुंचे, तो घटना की जानकारी हुई. आनन-फानन में घायल सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल के डॉक्टरों ने मेडिकल जांच के बाद सिपाही को मृत घोषित कर दिया.