उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, कहा- किसानों को मुआवजा दे सरकार - किसानों को मुआवजा देने की मांग

प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश, ओलावृष्टि से हुए फसल के नुकसान और पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रयागराज जिले में कलेक्ट्रेट के बाहर घरना प्रदर्शन किया.

congress workers protested in collectorate office in prayagraj
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में वृद्धि का किया विरोध.

By

Published : Mar 17, 2020, 8:02 AM IST

प्रयागराज: प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि से किसानों के नुकसान और पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता ने कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के आवाह्न धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों का ज्ञापन एडीएम सिटी को सौंपा.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में वृद्धि का किया विरोध.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन
धरना प्रदर्शन कर रहे इन कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदेश के साथ कई राज्यों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. किसानों को बर्बाद फसलों के लिए तुरंत मुआवजा दिया जाना चाहिए. जिलों में बारिश और ओले गिरने की वजह से किसान की न सिर्फ फसल खराब हो गई है, बल्कि हजारों किसानों के सामने भुखमरी का संकट पैदा हो गया है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओंकाकहना है कि कच्चे तेल के दामों में कमी के बाद भी लोगों को लगने लगा था कि सरकार पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी करके महंगाई से जूझ रही आम जनता को कुछ राहत देगी, लेकिन पूंजी पतियों और तेल कंपनियों के दबाव के चलते एसा नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें:- प्रयागराज: सर्राफा व्यापारी से लूट के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details