उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों को लेकर सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों को लेकर कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन देकर बढ़ी दरों को कम करने की मांग की.

सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन
सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन

By

Published : Jun 30, 2020, 3:52 AM IST

प्रयागराज: देश में डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस मोदी सरकार पर लगातार हमले कर रही है. कांग्रेस ने अब अपना विरोध सोशल मीडिया के साथ-साथ सड़कों पर भी शुरू कर दिया है. सोमवार को पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में बढ़ोतरी को लेकर सिविल लाइन्स सुभाष चौराहे पर जिला शहर कांग्रेस के संयुक्त कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया.

प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स लगा दी गई. प्रदर्शनकारियों ने मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन देकर बढ़ी दरों को कम करने की मांग की. शहर अध्यक्ष नफीस अनवर और गंगापार जिलाध्यक्ष रामकिशुन पटेल ने संयुक्त बयान में कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर के जनता से जजिया वसूली कर रही है.

कांग्रेसियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों को वापस नहीं लेती है, तो कांग्रेस पार्टी बड़े आन्दोलन के जरिए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का काम करेगी. प्रदर्शन के दौरान नफीस अनवर, रामकिशुन पटेल, संजय तिवारी, अल्पना निषाद, खुशनवेदा फारूकी, हसीब अहमद, सुरेश यादव, जितेन्द्र तिवारी आदि लोग मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-प्रयागराज: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की गवर्निंग काउंसिल का चुनाव सम्पन्न

ABOUT THE AUTHOR

...view details