उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: बाबा साहेब की जयंती पर कांग्रेस सेवा दल ने शुरू की सामूहिक रसोई, गरीबों तक खाना पहुंचाएंगे कार्यकर्ता

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर की जंयती के मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही कांग्रेस सेवा दल ने आज एक सामूहिक किचन की शुरुआत की.

etv bharat
बाबा साहेब को श्रद्धांजलि देते कांग्रेस कार्यकर्ता

By

Published : Apr 14, 2020, 8:21 PM IST

प्रयागराज:कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लागू लॉक डाउन के दौरान गरीब बेसहारा लोगों की मदद के लिए प्रयागराज कांग्रेस कमेटी की गंगा पार इकाई ने सांझी रसोई की शुरुआत की. बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जयंती के मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद कांग्रेस सेवा दल से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रसोई की शुरुआत की.

कांग्रेस ने की शांति किचन की शुरुआत
इस मौके पर कांग्रेस के उत्तराखंड प्रभारी और सीडब्ल्यूसी मेंबर अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि आज बाबा साहेब के द्वारा निर्मित संविधान को बचाने की लड़ाई चल रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉक डाउन लागू है इस दौरान गरीब और जरूरतमंद भूखे न रहें इसके लिए प्रयागराज की गंगा पार इकाई के द्वारा शांति किचन की शुरुआत की गई है. जिसके माध्यम से जरूरतमंद लोगों को भोजन पहुंचाने का काम किया जा रहा है.प्रयागराज में कांग्रेस सेवा दल के सदस्यों द्वारा शुरू किए गए इस शांति किचन के माध्यम से गरीबों असहाय परिवार को खाने के पैकेट देकर उनकी मदद की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details