उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद प्रमोद तिवारी का BJP पर वार, कहा- डेंगू मरीजों को नहीं मिल रहा जरूरी इलाज - सांसद प्रमोद तिवारी

प्रयागराज में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने गुजरात के मोरबी में गिरे पुल के मामले को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला. कहा कि सौ से ज्यादा लोगों की मौत हादसे की वजह से नहीं बल्कि लापरवाही के कारण हुई है, जो कि एक हत्या है.

etv bharat
राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी

By

Published : Nov 3, 2022, 8:35 PM IST

प्रयागराज: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी गुरुवार को संगम नगरी पहुंचे. इस दौरान यूपी में बढ़ते डेंगू और गुजरात के मोरबी में गिरे पुल के मामले को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला. कहा कि सौ से ज्यादा लोगों की मौत हादसे की वजह से नहीं बल्कि लापरवाही के कारण हुई है, जो कि एक हत्या है. साथ ही उन्होंने सवाल खड़ा किया कि जहां सौ लोगों के जाने की इजाजत होनी चाहिए. वहां पर पांच सौ लोग कैसे गए. इस घटना के पीछे कौन लोग जिम्मेदार हैं. उन पर अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई.

जानकारी देते हुए कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने प्रयागराज समेत अन्य जगहों पर डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या को चिंताजनक बताते हुए सरकार से जरूरी कदम उठाने की मांग की है. उन्होंने अपील कि है कि हाईकोर्ट की निगरानी में पूरे यूपी में डेंगू के रोकथाम के उपाय और मरीजों का इलाज किया जाए. कहा कि जिस तरह से हाईकोर्ट ने मामले का संज्ञान लिया है. उससे पता चलता है कि सरकार डेंगू से बचाव राहत को लेकर गंभीर नहीं थी, जिस वजह से हाईकोर्ट को दखल देना पड़ा.

प्रमोद तिवारी ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि डेंगू मरीजों को अस्पतालों में जरूरी इलाज भी नहीं मिल रहा है, जिस गति से लोग डेंगू की चपेट में आ रहे हैं. उसको देखकर हालत और चिंताजनक होती दिख रही है. उन्होंने कहा कि सरकार इंतजार कर रही है कि ठंड का मौसम आए और डेंगू का प्रकोप अपने से समाप्त हो जाए. लेकिन तब तक हजारों लोगों की जान चली जाएगी. इसलिए सरकार को डेंगू को रोकने और इलाज के लिए पर्याप्त इंतजाम करने चाहिए.

यह भी पढ़ें-प्रयागराज पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल



ABOUT THE AUTHOR

...view details