प्रयागराज: कृषि कानून के खिलाफ जारी किसानों के प्रदर्शन की गूंज दिल्ली से लेकर हरियाणा और पंजाब सहित अन्य राज्यों में अब बढ़ती जा रही है. एक ओर किसान दिल्ली की सीमा पर डटे हुए हैं, तो दूसरी तरफ बुधवार को स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने किसानों के समर्थन में बहुगुणा मार्केट चौराहा स्थित पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा के पास एकत्र होकर सरकार के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया.
किसान आन्दोलन के समर्थन में कांग्रेस का प्रयागराज में प्रदर्शन - कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में किया प्रदर्शन
कृषि बिल के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी के तहत प्रयागराज में स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने किसानों के समर्थन में सरकार के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों की अगुवाई कर रहे कांग्रेस नेता हसीब अहमद ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिये नए कृषि कानून को लागू करने पर अड़ी है. यूपी कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य मुकुन्द तिवारी का कहना था कि भारत कृषि प्रधान देश होने के बावजूद मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान रोने पर मजबूर हैं. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एक स्वर में कहा कि अन्नदाताओं के हित में केन्द्र सरकार अपना हठ छोड़कर नए कृषि कानून को वापस ले.