उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज कलेक्ट्रेट पर कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन - congress protested against recruitment policy in uttar pradesh

सरकारी नौकरियों में संविदा और बढ़ती बेरोजगारी और प्रतियोगी छात्र राजू पटेल की आत्महत्या को लेकर प्रदेश सरकार के विरोध में कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन किया और राज्यपाल को एडीएम सिटी के समक्ष ज्ञापन सौंपा.

प्रयागराज कलेक्ट्रेट पर कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन.
प्रयागराज कलेक्ट्रेट पर कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन.

By

Published : Sep 16, 2020, 5:43 PM IST

प्रयागराज: जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एनएसयूआई छात्र संगठन ने सरकारी नौकरियों में संविदा और बढ़ती बेरोजगारी और प्रतियोगी छात्र राजू पटेल की आत्महत्या को लेकर प्रदेश सरकार के विरोध में कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन किया और राज्यपाल को एडीएम सिटी के समक्ष ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मांगें न पूरी होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

प्रयागराज कलेक्ट्रेट पर कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन.
प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी नेताओं और एनएसयूआई के छात्र संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने कहा कि यूपी सरकार ने 2 दिन पहले जिस तरह से तुगलकी फरमान जारी करते हुए ग्रुप डी बस्सी की नौकरियों में नियुक्ति के दौरान संविदा पर 5 साल कार्य करने का फरमान का प्रस्ताव लाया है, उसको लेकर के बेरोजगारों में आक्रोश है. साथ ही साथ सरकारी नौकरियों में संविदा के प्रावधान से नौजवानों के मान और सम्मान के भी खिलाफ है. आज प्रदेश में बेरोजगारी इस कदर बढ़ गई है कि यहां का युवा हताश और निराश है, जिसके चलते वह आत्महत्या करने को मजबूर है.
प्रयागराज कलेक्ट्रेट पर कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उच्चतर शिक्षा आयोग बेसिक शिक्षा परिषद यूपी एसएससी दारोगा और पुलिस से जुड़ी तमाम भर्तियां अभी लंबित हैं, जिसको भरने का कोई प्रस्ताव प्रदेश सरकार के द्वारा नहीं लाया जा रहा है. सरकार की गलत नीतियों के चलते प्रतियोगी छात्र आज आत्महत्या कर रहा है. सरकार की नीतियों के चलते जिस तरह प्रतियोगी छात्र राजू पटेल ने आत्महत्या की उसको भी न्याय मिलना चाहिए. अगर सरकार हम लोगों की मांगें नहीं मानती है तो कांग्रेस एक जन आंदोलन खड़ा करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details