प्रयागराज:आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी में सियासी बिसात बिछने लगी है. वोटरों को लुभाने के लिए सभी पार्टियां पूरे जोर-शोर से लगी हैं. सभी पार्टी के नेता जन-जन तक पहुंचकर यात्रा और जनसभा के माध्यम से जनता के बीच संवाद स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में वाराणसी से शुरू हुई कांग्रेस पार्टी की 'प्रतिज्ञा यात्रा' प्रयागराज पहुंची है.
इस प्रतिज्ञा यात्रा में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी सहित कई नेता शामिल हुए. प्रयागराज पहुंचने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने मीडिया से कहा कि अस्सी के दशक की तरह ही इस बार उन्हें जनसमर्थन मिल रहा है.
भाजपा के जुल्मों से परेशान जनता को आजादी दिलाने के लिए उनकी यात्रा का लोग समर्थन कर रहे हैं. इसी तरह का जनसमर्थन मिला तो निश्चित रूप से 2022 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हटाकर कांग्रेस की सरकार बन जाएगी.
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि स्वतंत्रता सेनानियों ने बलिदान देकर जो कुछ देशवासियों को दिया है उसे एक एक करके भाजपा सरकार जनता से छीन रही है. यही वजह है कि प्रतिज्ञा यात्रा को वो दूसरी आजादी की लड़ाई बता रहे हैं.
उनका कहना है कि जनता से जो कुछ भाजपा छीन रही है उसे वापस दिलाने के लिए केंद्र और प्रदेश से भाजपा की सरकार को हटाना है. यही वजह है कि उत्तर प्रदेश में निकल रही कांग्रेस की इस प्रतिज्ञा यात्रा को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है. कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा मंगलवार शाम को प्रयागराज पहुंची. इसके बाद गंगापार की विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए प्रतापगढ़ जिले में दाखिल हो जाएगी.