प्रयागराज: कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव 2022 से पूर्व निषाद समाज (नाविकों) को साधने की पूरी कोशिश में जुटी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मिले निर्देश के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता नदी और नाव के सहारे जीवन यापन करने वाले इस समाज को कांग्रेस से जोड़ने के लिए प्रयागराज से बलिया तक नदी अधिकार पद यात्रा निकालने जा रहे हैं. एक मार्च से शुरू होने वाली नदी अधिकार पदयात्रा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल हो सकते हैं. एक मार्च से 20 मार्च तक उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग की अगुआई में यात्रा निकाली जाएगी.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज यादव के मुताबिक एक मार्च से शुरू हो रही यह यात्रा निषाद बाहुल्य 12 सौ गांवों से होते हुए बलिया के माझीघाट तक जाएगी. इसमें 6 सौ ऐसे गांव पड़ेंगे जो नदियों के किनारों पर ही स्थित हैं. यात्रा प्रयागराज से शुरू होकर भदोही, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर होते बलिया के बैरिया तहसील के माझी घाट पर समाप्त होगी.
यात्रा के जरिए नाविकों के हक की आवाज उठाएंगे कांग्रेसी
20 दिनों की इस पदयात्रा में 400 किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा. इस दौरान लगभग 12 सौ गांवों से होते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता पदयात्रा निकालेंगे. इन 12 सौ गांवों में से 600 ऐसे गांव हैं जो नदी के किनारे ही स्थित हैं. इन गांवों से गुजरते समय कांग्रेस के नेता निषाद समुदाय के साथ ही नदी के सहारे जीवन यापन करने वाले लोगों को पार्टी से जोड़ने का प्रयास करेंगे.
इसे भी पढ़ें-प्रियंका ने मछुआरों की बेटियों को भेजे उपहार