प्रयागराज: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर मंगलवार आनंद भवन में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर शहर कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता और पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह और प्रयागराज नगर निगम के पूर्व महापौर चौधरी जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे.
प्रयागराज: इंदिरा गांधी के जयंती पर कांग्रेसियों ने उनके राजनीतिक योगदान को किया याद - tribute to indira gandhi on birth anniversary
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मंगलवार को आनंद भवन में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्मदिवस पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने राजनीतिक क्षेत्र में इंदिरा गांधी के योगदानों को याद किया.
देश के उन्नति के लिए दिया जीवन का बलिदान
कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश के विकास और उन्नति के लिए अपने जीवन का बलिदान कर दिया. उनका यह बलिदान युगों तक याद किया जाता रहेगा. इंदिरा गांधी ने अपने 20 सूत्री कार्यक्रम से समाज के हर तबके के विकास पर ध्यान दिया.
प्रयागराज के इस भवन में उन्होंने अपना जीवन बिताया और आगे चलकर एक सफल राजनीतिक रही और देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दिया.
-चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह, पूर्व महापौर