प्रयागराज:जिले में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया. रोशनबाग इलाके में कृषि कानून निलंबित करने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता हसीब अहमद की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर मशाल जुलूस निकाला और अपना विरोध दर्ज करते हुए केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताया.
कृषि बिल के खिलाफ प्रयागराज में मशाल प्रदर्शन - protest against agricultural bill
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. वहीं कांग्रेसियों ने मशाल जुलूस निकाला और अपना विरोध दर्ज करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला.
कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन
कृषि कानून के खिलाफ जारी किसानों के प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी भी लगातार आंदोलन को समर्थन दे रही है. वहीं प्रयागराज के पुराने शहर रोशनबाग इलाके में कांग्रेस नेता हसीब अहमद की अगुवाई में मशाल जुलूस निकाला गया और नए कृषि कानून को निलंबित करने की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
कई नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद
यूपी कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य मुकुन्द तिवारी का कहना था कि किसानों की मांग देशहित में है. इसलिए सरकार इस कानून को वापस लेने का कार्य करे. इसी क्रम में प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप भी लगाया. प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य मुकुन्द तिवारी के साथ कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.