उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादनगर हादसे में कांग्रेसियो ने मृतकों को दी श्रद्धांजलि - prayagraj today news

गाजियाबाद के मुरादनगर में रविवार को श्मशान घाट की छत गिरने से 25 लोगों की मौत हो गई थी. कांग्रेसियों ने कैंडल जलाकर इस घटना में मरने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी है.

etv bharat
कांग्रेसियो ने मृतकों को दी श्रद्धांजलि

By

Published : Jan 4, 2021, 8:47 PM IST

प्रयागराज: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मुरादनगर में में रविवार को श्मशान घाट छत ढह गई थी. इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं. कांग्रेसियों ने कैंडल जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी.

कांग्रेसियों ने मृतकों को दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस नेता मुकुल तिवारी ने बताया कि गाजियाबाद के मुरादनगर के श्मशान घाट में लेंटर का निर्माण अक्टूबर में ही पूरा हुआ था. प्रयागराज में पुराने शहर के रोशनबाग इलाके में सोमवार शाम 6 बजे कांग्रेसियों ने मोमबत्ती जलाकर हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

भ्रष्टाचार के कारण हुआ हादसा
कांग्रेस नेता हसीब अहमद ने इस घटना पर आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में व्यापक भ्रष्टाचार के कारण हादसा हुआ है. इस दौरान कांग्रेस पार्षद दल के नेता सदन मुकुंद तिवारी ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख मुआवजा देने की मांग की. श्रद्धांजलि देने आए लोगों में हसीब अहमद, शकील अहमद, दीपचंद्र शर्मा, अजीत कुशवाहा, मो. हसीन, नफीस कुरैशी, अब्दुल शकूर, विजय श्रीवास्तव, मो. जाहिद, यश केसरवानी आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details