उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कृषि बिल पर ठनी रार, प्रमोद तिवारी ने संबित पात्रा पर किया पलटवार - farm bill

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले पार्टी नेताओं के साथ राष्ट्रपति से मुलाकात की थी. जिसमें उन्होंने किसान बिल के खिलाफ 2 करोड़ किसानों के सिग्नेचर को राष्ट्रपति को सौंप कर किसान बिल वापस लेने की मांग की थी. मामले पर राजनीति बढ़ी तो बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं में जुबानी जंग शुरू हो गई. बीजेपी ने कांग्रेस पर फर्जी हस्ताक्षर राष्ट्रपति को सौंपने का आरोप लगाया.

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी

By

Published : Dec 27, 2020, 7:49 AM IST

प्रयागराजः देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर राजनीति भी गरम हो गई है. विपक्षी पार्टियां जहां किसानों का समर्थन करते हुए कृषि बिल को वापस लेने की मांग कर रही हैं, वहीं सरकार और बीजेपी बिल को किसानों के हित में बता रही है. यही नहीं इस मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के बीच जुबानी जंग भी जारी है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के आरोपों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने पलटवार किया है.

प्रयागराज में मीडिया से बात करते कांग्रेस नेता प्रमेद तिवारी

दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले पार्टी नेताओं के साथ राष्ट्रपति से मुलाकात की थी. जिसमें उन्होंने किसान बिल के खिलाफ 2 करोड़ किसानों के सिग्नेचर को राष्ट्रपति को सौंप कर किसान बिल वापस लेने की मांग की थी. मामले पर राजनीति बढ़ी तो बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं में जुबानी जंग शुरू हो गई. बीजेपी ने कांग्रेस पर फर्जी हस्ताक्षर राष्ट्रपति को सौंपने का आरोप लगाया.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक निजी चैनल के डिबेट में कहा कि कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और गुलाम नबी आजाद ने फर्जी हस्ताक्षर बनाकर राहुल गांधी को सौंपा और राहुल ने उसे राष्ट्रपति को दिया है. इसके साथ ही संबित पात्रा ने राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं पर कई तरह के तंज भरे आरोप लगाए. जिसके जवाब में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने संबित पात्रा पर पलटवार किया.

प्रयागराज पहुंचे प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी से दो करोड़ किसानों ने जो कहा था उसे राहुल गांधी ने, लोकसभा के नेता अधीर रंजन, राज्यसभा के नेता गुलाम नबी आजाद ने राष्ट्रपति से मिलकर कह दिया है. प्रमोद तिवारी ने पलटवार करते हुए भी कहा कि मुझे लगता है कि आज कल संबित पात्रा का दिमाग सीज हो गया है. लोकसभा में संबित पात्रा की हार कुंठा के रूप में उनके दिमाग से बाहर आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details