प्रयागराज:सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध लगातार जारी है. विरोध के चलते एक ऐसा अजीबो-गरीब मामला तब सामने आया है. जब कांग्रेस नेता हसीब अहमद 21 जनवरी को एक कब्रिस्तान पहुंच गए और अपने पूर्वजों की कब्र से उनकी नागरिकता का सबूत देने की मांग करने लगे.
प्रयागराज: अपने पूर्वजों की कब्र पर पहुंचे कांग्रेस नेता हसीब अहमद, मांगे उनकी नागरिकता के सबूत - नागरिकता संशोधन कानून
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सीएए और एनआरसी विरोध के बीच कांग्रेस नेता हसीब अहमद अपने पूर्वजों की कब्र पर पहुंच गए. जहां उन्होंने अपने पूर्वजों की कब्र से उनकी नागरिकता का सबूत देने की मांग करने लगे.
![प्रयागराज: अपने पूर्वजों की कब्र पर पहुंचे कांग्रेस नेता हसीब अहमद, मांगे उनकी नागरिकता के सबूत etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5820112-thumbnail-3x2-im.jpg)
पूर्वजों की कब्र पर पहुंचे कांग्रेस नेता हसीब अहमद
कांग्रेस नेता हसीब अहमद का कहना है कि हमारे पास दस्तावेज नहीं हैं, लेकिन हम पीढ़ियों से भारत में रह रहे हैं. हम अपने पूर्वजों से गवाही देने के लिए कह रहे हैं कि हम इस देश के नागरिक हैं. हम सरकार से आग्रह करते हैं कि अगर हमें डिटेंशन सेंटर भेजा जाए तो हमारे पूर्वजों के अवशेष भी वहां रखे जाए.
Last Updated : Jan 24, 2020, 9:13 AM IST