प्रयागराज:शहर के ऐतिहासिक इमारत आनंद भवन में गुरुवार को देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के 130वें जन्मदिन पर सुबह से ही श्रद्धांजलि दी जा रही है. आनद भवन में कोंग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नेहरू जी के तस्वीर पर फूल-माला चढ़ा कर उन्हें नमन किया.
रंगारंग कार्यक्रम की हुई प्रस्तुति
पंडित नेहरू जी के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. ऐसे में नेहरू जी के पैतृक भवन आनंद भवन पर शहर के स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. चाचा नेहरू के जन्मदिन पर आंनद भवन पर सुबह से ही बच्चो का तांता लगा हुआ है. बड़ी संख्या में स्कूलों से आये. छोटे-छोटे बच्चों ने चाचा नेहरू को फूल अर्पित किए.