उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संगम नोज पर कांग्रेसियों ने किया ये काम, केंद्र पर लगाया आरोप

यूपी के प्रयागराज में बुधवार को कांग्रेसियों ने भाजपा और प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए जल सत्याग्रह किया. कांग्रेसियों ने भाजपा पर नमामि गंगे योजना के नाम पर लीपापोती करने और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.

प्रदर्शन करते कांग्रेसी.
प्रदर्शन करते कांग्रेसी.

By

Published : Nov 4, 2020, 7:59 PM IST

प्रयागराजः संगम नगरी में संगम नोज पर गंगा पूजन के साथ कांग्रेसियों ने जल सत्याग्रह किया. इस दौरान बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी जुटे. प्रदर्शनकारियों ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र में कांग्रेस की पूर्व सरकार ने आज ही के दिन 'गंगा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड' की स्थापना की थी. इसे केंद्र सरकार ने 'नमामि गंगे योजना' में तब्दील कर दिया, लेकिन पूरी योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई.

भाजपा पर लगाया लीपापोती का आरोप
इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रयागराज में गंगा सफाई अभियान पर केंद्र और प्रदेश सरकार पर लीपापोती का आरोप लगाया. जिला शहर कांग्रेस के संयुक्त कार्यकर्ताओं ने संगम नोज पर गंगा पूजन के साथ जल सत्याग्रह किया. बड़ी संख्या में जुटे प्रदर्शनकारियों ने कहा की केन्द्र में कांग्रेस की पूर्व सरकार ने गंगा में स्वच्छता के लिए 'गंगा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड' की स्थापना आज ही के दिन की थी. केन्द्र की मोदी सरकार ने उपरोक्त योजना को पूरी तरह से निष्प्रभावी कर दिया. गौरतलब है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज के दिन ही गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी का भी दर्जा दिया था.

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी 'नमामि गंगे योजना'
यमुनापार जिलाध्यक्ष अरुण तिवारी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार 'नमामि गंगे योजना' तो लाई, लेकिन पूरी योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई. इससे न तो गंगा नदी का भला हुआ और न ही देश का, लेकिन इस योजना से ठेकेदार और सत्ताधारियों की चांदी हो गई.

गंगा के लिए करेंगे संघर्ष
कांग्रेस शहर अध्यक्ष नफीस अनवर का कहना था की गंगा की अविरलधारा के लिये हर मोर्चे पर संघर्ष करेंगे. वहीं प्रदेश कांग्रेस सचिव और जिला प्रभारी उज्वल शुक्ला ने केन्द्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्रयागराज से हल्दिया तक गंगा नदी पर यातायात अविलम्ब शुरू किया जाए जिससे पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिल सके. गंगापार जिलाध्यक्ष रामकिशुन पटेल ने प्रदर्शन में शामिल लोगों का आभार व्यक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details