प्रयागराजः संगम नगरी में संगम नोज पर गंगा पूजन के साथ कांग्रेसियों ने जल सत्याग्रह किया. इस दौरान बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी जुटे. प्रदर्शनकारियों ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र में कांग्रेस की पूर्व सरकार ने आज ही के दिन 'गंगा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड' की स्थापना की थी. इसे केंद्र सरकार ने 'नमामि गंगे योजना' में तब्दील कर दिया, लेकिन पूरी योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई.
भाजपा पर लगाया लीपापोती का आरोप
इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रयागराज में गंगा सफाई अभियान पर केंद्र और प्रदेश सरकार पर लीपापोती का आरोप लगाया. जिला शहर कांग्रेस के संयुक्त कार्यकर्ताओं ने संगम नोज पर गंगा पूजन के साथ जल सत्याग्रह किया. बड़ी संख्या में जुटे प्रदर्शनकारियों ने कहा की केन्द्र में कांग्रेस की पूर्व सरकार ने गंगा में स्वच्छता के लिए 'गंगा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड' की स्थापना आज ही के दिन की थी. केन्द्र की मोदी सरकार ने उपरोक्त योजना को पूरी तरह से निष्प्रभावी कर दिया. गौरतलब है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज के दिन ही गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी का भी दर्जा दिया था.