उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोविड मरीजों को ऑक्सीजन पहुंचा रही कांग्रेस हेल्प डेस्क

प्रयागराज में कांग्रेस ने लोगों की मदद के लिए हेल्प डेस्क केंद्र की शुरुआत की है. इसके तहत किसी भी शख्स और उसके परिवार को अगर कोरोना हुआ है, तो उनकी मदद की जा रही है.

कोविड मरीजों को ऑक्सीजन पहुंचा रही कांग्रेस हेल्प डेस्क
कोविड मरीजों को ऑक्सीजन पहुंचा रही कांग्रेस हेल्प डेस्क

By

Published : May 3, 2021, 1:54 AM IST

प्रयागराजः जिले में कांग्रेस ने कोरोना हेल्प डेस्क केंद्र की शुरुआत की है. इसके तहत वो कोरोना संक्रमितों की मदद कर रहे हैं. यूपी कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी ने प्रदेश के सभी पार्टी नेताओं को इस काम में लगा रखा है. शहर में स्थापित किये गये हेल्प डेस्क में हर दिन लोग फोन कर मदद ले रहे हैं.

कई लोगों की कर चुके हैं मदद

शुक्रवार को हेल्प डेस्क के सदस्य मुकुन्द तिवारी और हसीब अहमद की ओर से 16 कोविड पॉजिटिव मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाकर उनकी सहायता की गई. कीटगंज की कोरोना पीड़ित महिला को पिछले कई दिनों से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. घर पर उपचार करा रही मीनाक्षी केसरवानी को ऑक्सीजन उपलब्ध कराया गया. वहीं शहजादी बेगम को डॉक्टरों ने ऑक्सीजन लेने को कहा, लेकिन परिवार को कहीं से भी सिलेंडर उपलब्ध न हो पाया. जिसके बाद महिला के परिवार के सदस्य सलमान ने कांग्रेस हेल्प डेस्क पर फोन करके मदद करने की गुहार लगाई. देर शाम पार्टी नेताओं की ओर से कोविड पॉजिटिव महिला के घर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाया गया.

ये भी पढ़ें-लोहिया अस्पताल की बड़ी लापरवाही, जिंदा महिला को बताया मृत

प्रदेश सचिव मुकुन्द तिवारी ने बताया कि मरीजों की सहायता के लिए कांग्रेस हेल्प डेस्क प्रतिबद्ध है. वहीं जिला कांग्रेस प्रवक्ता हसीब अहमद का कहना था कि कोविड के मरीजों को जल्द ही भोजन पहुंचाने का भी काम शुरु किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details