प्रयागराज:कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा रविवार को प्रांतीय अध्यक्ष अजय राज के नेतृत्व में निकाली गई. अजय राय द्वारा मनकामेश्वर मंदिर में पूजन अर्चन अभिषेक के बाद मंगला आरती की गई. उसके बाद झंडारोहण करके यात्रा निकाली गई. इस मौके पर तमाम वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे. इसके अलावा प्रयागराज और बाराबंकी से भी यात्राएं रवाना हुईं.
इस दौरान प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि संगम से इस यात्रा को शुरू करने का मकसद यह है कि यहां पर जिस तरह से सारी नदियां आकर आपस में मिली है. उसी तरह भाईचारे और आपसी सौहार्द में रहकर लोग एक दूसरे के साथ बने रहे. कहा कि बनारस के अंदर मुस्लिम भाई बनारसी साड़ी बनाता है तो हिंदू भाई की बेटियां उसी को पहनकर विदा होती है. यही भाईचार हमेशा बने रहे.
बाराबंकी में भी हुई यात्रा की शुरुआत
बाराबंकी में रविवार को उत्तरप्रदेश के मध्यजोन के लिए इस यात्रा की शुरुआत बाराबंकी से हुई. कांग्रेस नेता नकुल दुबे और पीएल पूनिया ने यात्रा की शुरुआत की. यह यात्रा मध्यजोन के 11 जिलों में भ्रमण करती हुई 21 दिसम्बर को समाप्त होगी. यात्रा की शुरुआत करने आये नकुल दुबे ने कहा कि देश को आजादी दिलाने वालों और देश को गुलाम बनाने वालों के बीच जंग शुरू हो गई है. आने वाले 2024 में इसके परिणाम दिखाई देंगे.
हापुड़ से कांग्रेसियों ने निकाली यात्रा
हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर तीर्थनगरी ब्रजघाट से कांग्रेसियों ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बृजघाट पहुंचकर मां गंगा की आरती की और इसके बाद भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के लिए मां गंगा का आशीर्वाद लिया. उनके नेतृत्व में भारत जोड़ो पद यात्रा की शुरूआत स्याना चौपला से की गई.पदयात्रा स्याना चोपले से शुरू होकर ठंडी सड़क, रविदास चौक,मीरा की रेती, दोताई और पोपाई से होते हुए मेरठ के लिए रवाना हो गई.
यह भी पढ़ें-अर्धनग्न अवस्था में मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस जुटी जांच में