उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनेलाल पटेल के दामाद को कांग्रेस ने बनाया फूलपुर से प्रत्याशी - सोनेलाल पटेल

फूलपुर लोकसभा सीट पर प्रत्याशी के नाम के लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थीं. वहीं कांग्रेस ने गुरुवार रात अपने पत्ते खोल दिए. पटेल बाहुल्य इस सीट पर कांग्रेस ने सोनेलाल पटेल के दामाद पंकज निरंजन को प्रत्याशी घोषित किया है.

up news

By

Published : Mar 29, 2019, 5:03 PM IST

प्रयागराज: जनपद में दो लोकसभा की सीटे हैं. जहां से कई बड़े-बड़े दिग्गज नेता निकले हैं. ऐसे में सभी की निगाहें इस समय इन सीटों पर प्रत्याशी के नाम पर हैं, जिसको देखते हुए कांग्रेस ने पटेलों को रिझाने के लिए फूलपुर से सोनेलाल पटेल के दामाद पंकज निरंजन पटेल को मैदान में उतारा है.


जिला कांग्रेस प्रवक्ता किशोर वाष्णेय ने बताया कि यह घोषणा गुरुवार की देर रात पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रदेश अध्यक्ष ने की है. दो दिन पहले ही राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने निरंजन से मुलाकात कर यह निर्णय लिया.


बता दें कि अपना दल के साथ कांग्रेस ने गोंडा और बस्ती संसदीय सीट के लिए समझौता किया था, लेकिन फूलपुर सीट की भी मांग लगातार अपना दल की ओर से चल रही थी, जिसको ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी ने यह निर्णय लिया है. पार्टी के सिंबल और कांग्रेस से यह चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया है.

जानकारी देते जिला कांग्रेस प्रवक्ता.

कांग्रेस प्रवक्ता किशोर वाष्णेय का कहना है कि फूलपुर लोकसभा सीट पटेल बाहुल्य क्षेत्र है. साथ ही डॉ. सोनेलाल पटेल इस सीट से तीन बार चुनाव भी लड़ चुके हैं. इसलिए पार्टी ने निरंजन पटेल को टिकट देकर पार्टी को मजबूत करने का काम किया है. अगर इतिहास में देखा जाए तो फूलपुर लोकसभा सीट से ज्यादातर सांसद पटेल ही बने हैं. इन्हीं सब बातों को ध्यान देते हुए नाम फाइनल किया गया है. सोनेलाल पटेल के दामाद है पंकज निरंजन पटेल और पल्लवी पटेल के पति है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details