प्रयागराज :शहर के कौंधियारा थाना क्षेत्र में बुधवार शाम 150 रुपये को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों में विशेष वर्ग के लोगों ने दूसरे समुदाय के लोगों के घरों पर जमकर पत्थरबाजी की. फिलहाल कस्बे मेंं पुलिस फोर्स और पीएसी के जवानों की तैनाती की गई है.
उधार के पैसे मांगने पर हुआ विवाद
घटना कौंधियारा थाना क्षेत्र के अकोढा कस्बे की है. जानकारी के मुताबिक, अकोढा कस्बा निवासी मोहम्मद शमीम ने कस्बे के ही अरूण केसरवानी उर्फ कोईली को उधार के रूप में 150 रुपये दिए थे. शमीम जब अपने उधार के 150 रुपये मांगने के लिये अरूण के घर गया तो उसने रुपये देने से मना कर दिया. इतना ही नहीं, शमीम के साथ गाली-गलौज भी करने लगा. दोनों युवकों के बीच विवाद बढ़ने लगा और एक पक्ष से सैंकड़ों की संख्या में युवक इकट्ठे हो गये.