प्रयागराज :कार्यस्थल पर महिलाओं के लैंगिग उत्पीड़न के विरूद्ध संरक्षण प्रदान करने और शिकायतों के परितोष (निस्तारण) के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रयागराज व लखनऊ खंडपीठ में पहली बार कई शिकायत बॉक्स लगाए जा रहे हैं.
महिला कर्मचारी को कहीं भी उपलब्ध नजदीक बाक्स में अपनी शिकायत करने की सुविधा दी गई है. 2013 में बने कानून के तहत अभी तक इलाहाबाद हाईकोर्ट व लखनऊ पीठ में इस प्रकार की व्यवस्था नहीं थी.
यह भी पढ़ें :बिजली बिल हुआ आधा : अब बिजली दर 6 से घटकर 3 रुपये/यूनिट, फिक्स चार्ज 130 रुपये/एचपी से घटकर हुआ 65
महिलाओं की शिकायतों के निस्तारण के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल व लखनऊ बेंच के सीनियर रजिस्ट्रार के कार्यालयों के बाहर शिकायत बॉक्स लगाए जाएंगे. इसी प्रकार इलाहाबाद हाईकोर्ट व लखनऊ बेंच में प्रोटोकॉल ऑफिस के बाहर बाक्स लगेगा.
यही नहीं, अब शिकायतों के लिए कैंटीन के पास भी बाक्स लगाया जाएगा. इस आशय का आदेश आज इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार ( गोपनीय) की तरफ से जारी किया गया है.