उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एडीजी दफ्तर में फरियादी ने पिया फिनाइल, हड़कंप - एडीजी जोन प्रेम प्रकाश कार्यालय

एडीजी कार्यालय (ADG office prayagraj) में गुरुवार को एक फरियादी ने फिनायल (complainant drank phenyl in prayagraj) पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की. कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी तुरंत उसे लेकर अस्पताल पहुंचे.

Etv Bharat
अस्पताल में भर्ती फरियादी

By

Published : Sep 1, 2022, 6:05 PM IST

Updated : Sep 1, 2022, 10:03 PM IST

प्रयागराज:एडीजी कार्यालय (ADG office prayagraj) में गुरुवार दोपहर एक फरियादी ने फिनायल पी लिया. इससे हड़कंप मच गया. मौके पर तैनात पुलिसकर्मी आनन-फानन में उसे रानी नेहरू अस्पताल ले गए. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल उसकी हालत ठीक बतायी जा रही है. वहीं, फरियादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसने आत्महत्या करने के लिए सोरांव के थानेदार और चौकी इंचार्ज को जिम्मेदार बताया है.

एसपी सिटी संतोष कुमार मीणा के मुताबिक, गौरव पटेल सोरांव थाना क्षेत्र का रहने वाला है और उसके खिलाफ वहां पर 13 मुकदमें दर्ज हैं. गौरव उस थाने के टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में शामिल है. यही वजह है कि पुलिस लगातार उसके क्रिया कलापों की निगरानी करती रहती थी. अपराधियों के खिलाफ पुलिस की इसी से परेशान होकर वो एडीजी के यहां पहुंचा था. जहां पर उसने कीटनाशक पदार्थ पीकर जान देने का प्रयास की. लेकिन पुलिस ने उसे समय रहते अस्पताल में भर्ती करवा दिया है जहां उसका इलाज चल रहा है.

एसपी सिटी ने यह भी बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. आत्महत्या का प्रयास करने के लिए शातिर अपराधी ने एडीजी कार्यालय को क्यों चुना, इसका भी पता लगाया जा रहा है. बताया यह भी जा रहा है कि सोरांव इलाके में हुई एक घटना के बाद से पुलिस गौरव की तलाश में जुटी हुई थी. सोरांव थाने और चौकी की पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थी, जिस वजह से उसने ये आत्मघाती कदम उठाया. गौरव ने कीटनाशक पीने से पहले एक वीडियो बनाया था और उसके जरिये चौकी इंचार्ज और थानेदार पर परेशान करने का आरोप लगाया था.

यह भी पढ़ें:प्रयागराज में पुलिस पर दबंगों ने किया पथराव, दो पुलिसकर्मी घायल

फरियादी ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस वीडियो में फरियादी ने आत्महत्या का जिम्मेदार सोरांव के थानेदार और चौकी इंचार्ज को ठहराया है. वायरल वीडियो में गौरव ने बताया है कि उसे बड़गांव चौकी इंचार्ज के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है जिससे परेशान होकर वह जहर खाने जा रहा है.

Last Updated : Sep 1, 2022, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details